Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Domino's के किचन में घूमता मिला चूहा, वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी ने दिया ये जवाब

Domino's के किचन में घूमता मिला चूहा, वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी ने दिया ये जवाब

राहुल ने 4 जनवरी को इस वीडियो को पोस्ट किया था। राहुल की इस पोस्ट पर डॉमिनोज ने भी संज्ञान लिया है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 13, 2026 08:32 pm IST, Updated : Jan 13, 2026 08:32 pm IST
30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो- India TV Paisa
Photo:HTTPS://WWW.INSTAGRAM.COM/RAHULKAINTHH/ डॉमिनोज के किचन में घूम रहा चूहा

सोशल मीडिया पर दिग्गज पिज्जा कंपनी डॉमिनोज के किचन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक चूहा डॉमिनोज के किचन में रखे हुए ट्रे में घूमता हुआ नजर आ रहा है। राहुल नाम के एक पिज्जा प्रेमी ने डॉमिनोज के किचन में घूम रहे चूहे की वीडियो रिकॉर्ड कर ली और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। वीडियो में आप देखेंगे कि राहुल डॉमिनोज के उसी स्टोर में था और अपना पिज्जा खत्म कर चुका था, तभी उसने किचन में एक चूहे को घूमता हुआ देखा। राहुल को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि किचन में चूहा दिखने के बाद उसे पिज्जा खाने की वजह से पछतावा हो रहा है। राहुल ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''डॉमिनोज का नया शेफ।''

राहुल की पोस्ट पर डॉमिनोज ने दिया ये जवाब

राहुल ने 4 जनवरी को इस वीडियो को पोस्ट किया था। राहुल की इस पोस्ट पर डॉमिनोज ने भी संज्ञान लिया है। कंपनी ने राहुल की पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा कि वो इस मामले की प्राथमिकता से जांच करेंगे। इसके अलावा, उन्होंने उस स्टोर की जानकारी प्राप्त करने के लिए राहुल से उसका फोन नंबर भी मांगा। कंपनी ने अपने जवाब में लिखा, ''हाय राहुल, इस मामले को हमारे ध्यान में लाने के लिए धन्यवाद और इस निराशाजनक अनुभव के लिए हम माफी चाहते हैं। कृपया निश्चिंत रहें कि हम इस मामले की प्राथमिकता के आधार पर जांच करवा रहे हैं। इस बीच, हम आपसे बेहतर मदद करने के लिए आपका फोन नंबर और स्टोर का लोकेशन शेयर करने का अनुरोध करते हैं।''

30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो

राहुल के इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि इसे खबर लिखे जाने तक 71,648 यूजर्स ने लाइक किया था और इस पर 2609 कमेंट्स भी आ चुके थे। जबकि, डॉमिनोज के जवाब को भी 12,615 यूजर्स ने लाइक किया है। बताते चलें कि डॉमिनोज अमेरिका की एक दिग्गज पिज्जा कंपनी है, जिसकी सीधी टक्कर इटली की विश्व प्रसिद्ध पिज्जा कंपनी पिज्जा हट के साथ होती है। हालांकि, भारत में पिज्जा के बिजनेस में डॉमिनोज हावी है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement