Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. पोस्ट ऑफिस में जमा करें ₹1,00,000 और पाएं ₹44,995 का फिक्स ब्याज, चेक करें कैलकुलेशन

पोस्ट ऑफिस में जमा करें ₹1,00,000 और पाएं ₹44,995 का फिक्स ब्याज, चेक करें कैलकुलेशन

पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि के लिए टीडी खाता खुलवाया जा सकता है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 13, 2026 08:08 pm IST, Updated : Jan 13, 2026 08:08 pm IST
post office fd, post office 5 year fd, post office 5 year fd interest rate, post office 5 year fd ca- India TV Paisa
Photo:INDIA POST 1 लाख रुपये जमा करने पर मिलेगा 44,995 रुपये का फिक्स ब्याज

Post Office Schemes: जहां एक तरफ आरबीआई द्वारा ब्याज दरें घटाए जाने के बाद तमाम बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर दी है, तो वहीं दूसरी तरफ पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को बचत खातों पर पहले की तरह ही बंपर ब्याज मिलता रहेगा। वित्त मंत्रालय ने 1 जनवरी से शुरू हुई चालू वित्त वर्ष की चौथी और आखिरी तिमाही के लिए डाकघर की बचत योजनाओं पर दी जाने वाली ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज हम यहां आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आप सिर्फ 1 लाख रुपये जमा कर 44,995 रुपये का फिक्स और मोटा ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम पर मिल रहा है 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज

पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि के लिए टीडी खाता खुलवाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस का टीडी (टाइम डिपोजिट) खाता बिल्कुल बैंकों की एफडी स्कीम की तरह ही होता है, जिसमें आपको पैसा जमा करने के बाद मैच्यॉरिटी पर ब्याज समेत पूरा पैसा मिल जाता है। बैंक एफड की तरह ही टीडी में भी ग्राहकों को मैच्यॉरिटी पर ब्याज का फिक्स पैसा मिलता है और इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं होता है। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को 1 साल की टीडी पर 6.9 प्रतिशत, 2 साल की टीडी पर 7.0 प्रतिशत, 3 साल की टीडी पर 7.1 प्रतिशत और 5 साल की टीडी पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।

1 लाख रुपये जमा करने पर मिलेगा 44,995 रुपये का फिक्स ब्याज

अगर आप पोस्ट ऑफिस में 5 साल की टीडी स्कीम में 1,00,000 रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 1,44,995 रुपये मिलेंगे, जिसमें 44,995 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। बताते चलें कि इस समय देश का कोई भी बैंक 5 साल की एफडी स्कीम पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज नहीं दे रहा है। पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम में सभी आयु वर्ग के ग्राहकों को एक समान ब्याज मिलता है। जबकि, बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों की तुलना में 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलता है। कई बैंक 80 साल से ज्यादा उम्र के ग्राहकों को और भी ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Personal Finance से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement