Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Makar Sankranti 2026: आज पूरे देश में नहीं, बल्कि इन 4 राज्यों में ही बंद रहेंगे बैंक? देख लें RBI की हॉलिडे लिस्ट

Makar Sankranti 2026: आज पूरे देश में नहीं, बल्कि इन 4 राज्यों में ही बंद रहेंगे बैंक? देख लें RBI की हॉलिडे लिस्ट

मकर संक्रांति का पर्व आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। पतंगबाजी, खिचड़ी और त्योहार की रौनक के बीच अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। आज पूरे देश में नहीं, बल्कि कुछ चुनिंदा राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 14, 2026 07:39 am IST, Updated : Jan 14, 2026 07:39 am IST
14 जनवरी को बैंकों की...- India TV Paisa
Photo:CANVA 14 जनवरी को बैंकों की छुट्टी

आज 14 जनवरी है और देशभर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। पतंगों से भरा आसमान, तिल-गुड़ की मिठास और त्योहार का उल्लास... इन सबके बीच अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की तैयारी में हैं, तो घर से निकलने से पहले यह जान लेना बेहद जरूरी है कि आज आपके राज्य में बैंक खुले हैं या बंद। हर साल की तरह इस बार भी मकर संक्रांति पर बैंक हॉलिडे को लेकर लोगों के मन में कन्फ्यूजन बना हुआ है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी जनवरी 2026 की बैंक छुट्टियों की आधिकारिक लिस्ट के अनुसार, 14 जनवरी को देशभर में एकसाथ बैंक बंद नहीं हैं। यानी मकर संक्रांति के दिन बैंक अवकाश राज्यों के हिसाब से अलग-अलग है। ऐसे में बिना जानकारी बैंक पहुंचना आपको बेवजह परेशानी में डाल सकता है।

आज इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, आज 14 जनवरी को गुजरात, ओडिशा, असम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। इन राज्यों में मकर संक्रांति और उससे जुड़े स्थानीय पर्वों के चलते बैंक शाखाओं में काउंटर से जुड़ा कामकाज नहीं होगा। अगर आपको चेक जमा करना है, ड्राफ्ट बनवाना है या किसी अन्य ब्रांच विजिट की जरूरत है, तो इसके लिए अगले वर्किंग डे का इंतजार करना होगा।

बाकी राज्यों में सामान्य रहेगा कामकाज

इन चार राज्यों को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में बैंक आज सामान्य रूप से खुले रहेंगे। यानी उत्तर भारत, मध्य भारत और दक्षिण भारत के ज्यादातर राज्यों में ग्राहक बिना किसी रुकावट के बैंक से जुड़े रोजमर्रा के काम निपटा सकते हैं।

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू

यह भी राहत की बात है कि जिन राज्यों में आज बैंक बंद हैं, वहां भी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह चालू रहेंगी। UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और फंड ट्रांसफर जैसी सुविधाएं सामान्य दिनों की तरह उपलब्ध रहेंगी। ऐसे में नकद निकासी या पैसे भेजने के लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जनवरी में बैंकों की छुट्टियां

दिनांक कहां-कहां होगी छुट्टी
14 जनवरी गुजरात, ओडिशा, असम और अरुणाचल प्रदेश
15 जनवरी कर्नाटक, तमिलनाडु, सिक्किम, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश
16 जनवरी तमिलनाडु
17 जनवरी तमिलनाडु
23 जनवरी त्रिपुरा, ओडिशा और पश्चिम बंगाल
26 जनवरी पूरे देश में

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement