Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. दिल्ली में जल्द बनने शुरू होंगे नए राशन कार्ड! सरकार ने सालाना आय की लिमिट बढ़ाने का किया ऐलान

दिल्ली में जल्द बनने शुरू होंगे नए राशन कार्ड! सरकार ने सालाना आय की लिमिट बढ़ाने का किया ऐलान

डेटा सत्यापन से पता चला है कि लगभग 6,46,123 लोगों की आय विवरण निर्धारित मानदंडों से मेल नहीं खाते थे। करीब 23,394 दोहरे नाम पाए गए, जबकि 6185 मामलों में मृत व्यक्तियों के नाम पर लाभ दर्ज थे।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 17, 2026 09:06 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 09:06 pm IST
ration card, delhi ration card, delhi ration card eligibility, ration card eligibility in delhi, eli- India TV Paisa
Photo:GOOGLE GEMINI सरकार ने सालाना आय की लिमिट बढ़ाने का किया ऐलान

दिल्ली में रह रहे लाखों गरीब लोगों के लिए एक बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण खबर आ रही है। जी हां, दिल्ली में जल्द नए राशन कार्ड बनाने का काम शुरू हो सकता है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कई सालों तक स्पष्ट नियमों के अभाव में दिल्ली में राशन कार्ड के लिए 3,89,883 से ज्यादा आवेदन लंबित रहे हैं और 11,65,965 से ज्यादा लोग अभी भी खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाले लाभों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। डेटा सत्यापन से पता चला है कि लगभग 6,46,123 लोगों की आय विवरण निर्धारित मानदंडों से मेल नहीं खाते थे। इसी तरह लगभग 95,682 लोग लंबे समय तक किसी भी लाभ का इस्तेमाल किए बिना सिस्टम में बने रहे। 

8,27,756 रिक्त स्थानों को भरने के लिए शुरू होगा काम

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, करीब 23,394 दोहरे नाम पाए गए, जबकि 6185 मामलों में मृत व्यक्तियों के नाम पर लाभ दर्ज थे। लगभग 56,372 लोगों ने खुद ही सिस्टम से बाहर होने का अनुरोध किया था। दिल्ली सीएम ऑफिस ने एक बयान में कहा कि इन सभी कारणों से कुल 8,27,756 से ज्यादा रिक्तियां पैदा हुईं। अब इन रिक्त स्थानों को अब उन पात्र लोगों से भरा जाएगा जो सालों से राशन कार्ड या खाद्य सुरक्षा कवरेज के लिए इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने राशन कार्ड के लिए पात्र परिवारों की संख्या बढ़ाने के लिए सालाना आय सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.20 लाख रुपये करने का फैसला किया है। 

1.20 लाख रुपये की सालाना आय वाला परिवार राशन कार्ड के लिए होगा पात्र 

बयान में कहा गया है कि दिल्ली की खाद्य सुरक्षा प्रणाली को ज्यादा न्यायसंगत और गरीब परिवारों पर केंद्रित बनाने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हाल ही में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राशन कार्ड के लिए परिवारों की सालाना आय सीमा बढ़ाने का फैसला लिया गया। इस फैसले के बाद 1.20 लाख रुपये तक की सालाना पारिवारिक आय वाले परिवार अब राशन कार्ड के लिए पात्र होंगे। मुख्यमंत्री के हवाले से बयान में कहा गया कि दिल्ली में इस संकल्प के साथ नए खाद्य सुरक्षा नियम लागू किए जाएंगे कि कोई भी भूखा न रहे। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। My Profit से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement