Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत से दालों पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने के लिए अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को लिखी चिट्ठी, जानें पूरा मामला

भारत से दालों पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने के लिए अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को लिखी चिट्ठी, जानें पूरा मामला

सांसदों ने अपनी चिट्ठी में कहा कि भारत दुनिया में दालों का सबसे बड़ा उपभोक्ता है, जिसकी वैश्विक खपत में करीब 27 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 17, 2026 05:02 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 05:02 pm IST
pulses, pulses import, pulses import from usa, donald trump, narendra modi, tariff, tariff war- India TV Paisa
Photo:FREEPIK दालों पर शुल्क के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करने की अपील

अमेरिका के दो सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आग्रह किया है कि वे भारत के साथ भविष्य में किसी भी व्यापार समझौते में दालों के लिए अनुकूल प्रावधानों पर जोर दें। सांसदों का कहना है कि नई दिल्ली द्वारा लगाए गए "अनुचित" शुल्कों के कारण अमेरिकी उत्पादकों को "भारी प्रतिस्पर्धात्मक नुकसान" उठाना पड़ रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप को 16 जनवरी को लिखी एक चिट्ठी में मोंटाना के रिपब्लिकन सांसद स्टीव डेंस और नॉर्थ डकोटा के केविन क्रैमर ने कहा कि उनके राज्य मटर सहित दालों के दो बड़े उत्पादक हैं। 

दालों का सबसे बड़ा उपभोक्ता है भारत

सांसदों ने अपनी चिट्ठी में कहा कि भारत दुनिया में दालों का सबसे बड़ा उपभोक्ता है, जिसकी वैश्विक खपत में करीब 27 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सांसदों ने कहा कि मसूर, चना, सूखी बीन्स और मटर भारत में सबसे ज्यादा खपत होने वाली फसलें हैं, लेकिन नई दिल्ली ने इन श्रेणियों में अमेरिकी निर्यात पर भारी शुल्क लगा रखा है। उन्होंने बताया कि भारत ने पिछले साल 30 अक्टूबर को पीली मटर पर 30 प्रतिशत शुल्क की घोषणा की थी, जो 1 नवंबर 2025 से लागू हुआ।

दालों पर शुल्क के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करने की अपील

चिट्ठी में कहा गया, "भारत के इन अनुचित शुल्कों के कारण अमेरिकी उत्पादकों को अपने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को भारत निर्यात करने में काफी नुकसान हो रहा है।" डेंस और क्रैमर ने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए दालों पर शुल्क के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करना अमेरिकी उत्पादकों और भारतीय उपभोक्ताओं, दोनों के लिए "परस्पर फायदेमंद" होगा।

भारत पर अमेरिका ने लगा रखा है 50 प्रतिशत टैरिफ

बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत का भारी-भरकम टैरिफ लगा रखा है। इतना ही नहीं, ट्रंप रूस और इरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहे हैं। भारत, रूस और इरान दोनों देशों के साथ व्यापार करता है। अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ में 25 प्रतिशत टैरिफ रूस के साथ व्यापार करने की वजह से ही लगाया गया था।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement