Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू, जानिए हावड़ा से कितने बजे चलेगी, कामाख्या कितने बजे पहुंचेगी, बीच में कहां-कहां रुकेगी

Vande Bharat Sleeper Time Table PDF: वंदे भारत स्लीपर शुरू, जानिए हावड़ा से कितने बजे चलेगी, कामाख्या कितने बजे पहुंचेगी, बीच में कहां-कहां रुकेगी

भारतीय रेलवे के इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो हावड़ा से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलेगी। आइए जानते हैं इस ट्रेन का टाइम टेबल और स्टॉपेज।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 17, 2026 02:30 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 03:30 pm IST
वंदे भारत स्लीपर...- India TV Paisa
Photo:POSTED ON X BY @RAILMININDIA वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के स्टॉपेज

भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा को नया आयाम दे दिया है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के शुभारंभ के साथ ही यात्रियों को अब रात की यात्रा में भी तेज रफ्तार, बेहतर सुरक्षा और आधुनिक सुविधाओं का अनुभव मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद यह हाई-स्पीड स्लीपर ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच नियमित रूप से चलेगी। खास बात यह है कि यह ट्रेन राजधानी और सुपरफास्ट ट्रेनों की तुलना में कम समय में सफर पूरा करेगी और यात्रियों को लग्जरी के साथ किफायती यात्रा का ऑप्शन देगी।

किन-किन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह ट्रेन हावड़ा और कामाख्या के बीच कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें बंडेल, नबद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, न्यू फरक्का, मालदा टाउन, अलुआबाड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बोंगईगांव और रंगिया रेलवे स्टेशन शामिल हैं। यह रूट न सिर्फ पश्चिम बंगाल बल्कि उत्तर-पूर्व भारत के कई अहम शहरों को बेहतर कनेक्टिविटी देगा।

हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत स्लीपर का टाइम टेबल

हावड़ा से कामाख्या जाने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (ट्रेन नंबर 27575) गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिन शाम 6:20 बजे हावड़ा जंक्शन से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8:20 बजे कामाख्या जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, कामाख्या से हावड़ा चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (ट्रेन नंबर 27576) बुधवार को छोड़कर रोजाना शाम 6:15 बजे कामाख्या जंक्शन से चलेगी और अगले दिन सुबह 8:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

यात्रियों के लिए सीट और कोच की व्यवस्था

हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे और इसकी कुल यात्री क्षमता 823 होगी। इसमें थर्ड एसी में 611 स्लीपर बर्थ, सेकेंड एसी में 188 और फर्स्ट एसी में 24 बर्थ उपलब्ध होंगी। सभी कोच पूरी तरह एयर-कंडीशंड होंगे और आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेंगे।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement