Share Market Today: भारत का शेयर बाजार शुक्रवार को पॉजिटिव संकेत के साथ खुला। 16 जनवरी को सेंसेक्स 300 अंक की तेजी के साथ 83,681.13 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी भी 62.65 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,728.25 पर कारोबार करने लगा। इससे निवेशकों में हल्की उत्सुकता और बाजार में तेजी की उम्मीद देखने को मिली। आज के कारोबार में लगभग 1,403 शेयर बढ़त में रहे, 1,070 शेयर गिरावट में और 259 शेयर स्थिर रहे। निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, श्रीराम फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शामिल रहे। वहीं, नुकसान में सिप्ला, HDFC लाइफ, ONGC, अपोलो हॉस्पिटल्स और भारती एयरटेल रहे।
आज इन शेयरों पर रहेगी इन्वेस्टर्स की नजर
1. रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, टेक महिंद्रा और टाटा टेक्नोलॉजीज
रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, टेक महिंद्रा और टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों पर शुक्रवार को इन्वेस्टर्स की नजर रहेगी, क्योंकि ये कंपनियां अपनी तीसरी तिमाही की वित्तीय रिपोर्ट पेश करेंगी।
2. इंफोसिस
आईटी कंपनी इंफोसिस ने तीसरी तिमाही में 2% गिरावट के साथ 6654 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 6806 करोड़ रुपये से कम है। रेवेन्यू 2.2% बढ़कर 45,479 करोड़ रुपये हुआ, जो अनुमान से थोड़ी बेहतर है। EBIT 9479 करोड़ रुपये रहा और ऑपरेटिंग मार्जिन 20.8% दर्ज किया गया।
3. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज
कंपनी ने तीसरी तिमाही में 269 करोड़ रुपये का समेकित लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 8.8% की गिरावट है। हालांकि, कुल आय 901 करोड़ रुपये तक बढ़ गई, जो पिछले साल की तुलना में दोगुनी से अधिक है।
4. एचडीएफ फाइनेंशियल सर्विसेज
कंपनी ने दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 36.3% की वृद्धि के साथ 644 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया। साथ ही, नेट इंटरेस्ट इनकम 22.1% बढ़कर 2285 करोड़ रुपये पहुंच गई।
5. रेलटेल कॉर्पोरेशन
कंपनी ने सेंट्रल रेलवे से 88.66 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस प्राप्त किया है। इस परियोजना के तहत मुंबई, पुणे, सोलापुर, भुसावल और नागपुर डिवीज़नों के कई स्टेशनों पर IP-MPLS नेटवर्क उपकरण की आपूर्ति, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग की जाएगी। इसका उद्देश्य भारतीय रेलवे के लिए इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन सिस्टम को सक्षम करना है।



































