Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market Closed Today: आज शेयर मार्केट क्यों बंद है? NSE-BSE ने बताई असली वजह

Share Market Closed Today: आज शेयर मार्केट क्यों बंद है? NSE-BSE ने बताई असली वजह

घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज बीएसई और एनएसई में आज छुट्टी रहेगी। छुट्टी की वजह से बीएसई और एनएसई पर सभी तरह के कारोबार पूरी तरह से बंद रहेंगे। बाजार बंद होने की वजह मुंबई में होने वाले बीएमसी चुनाव को बताया गया है।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 15, 2026 08:13 am IST, Updated : Jan 15, 2026 08:22 am IST
शेयर बाजार आज बंद...- India TV Paisa
Photo:ANI शेयर बाजार आज बंद रहेगा

Stock Market closed today: आज, 15 जनवरी 2026 को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार ठप रहेगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों ही आज बंद हैं, जिससे निवेशकों और ट्रेडर्स के बीच हल्की असमंजस की स्थिति नजर आ रही है। बाजार बंद होने की वजह मुंबई में होने वाले बीएमसी चुनाव को बताया गया है।

बीएसई और एनएसई ने आज मुंबई में होने वाले बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) चुनावों के चलते बाजार में अवकाश घोषित किया है। चूंकि दोनों ही प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों के मुख्यालय मुंबई में स्थित हैं, इसलिए सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेडिंग पर रोक लगाई गई है। इसी वजह से आज इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी और अन्य सेगमेंट में दिनभर कोई कारोबार नहीं होगा। हालांकि, निवेशकों के लिए थोड़ी राहत की बात यह है कि कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट पूरी तरह बंद नहीं रहेगा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शाम के सत्र में कारोबार सामान्य रूप से शुरू होगा यानी कमोडिटी ट्रेडर्स को पूरी छुट्टी नहीं मिलेगी।

चुनाव के कारण शेयर बाजार बंद

यह पहली बार नहीं है जब चुनाव के कारण शेयर बाजार बंद रखा गया हो। इससे पहले भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान बीएसई और एनएसई में ट्रेडिंग पर ब्रेक लगाया गया था। आमतौर पर भारतीय शेयर बाजार हफ्ते में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक खुला रहता है और शनिवार-रविवार को बंद रहता है। इसके अलावा, प्रमुख राष्ट्रीय और धार्मिक त्योहारों पर भी बाजार में छुट्टी होती है।

2026 में छुट्टी

साल 2026 की बात करें तो बीएसई और एनएसई में कुल 15 दिन की छुट्टियां निर्धारित हैं। इस महीने की अगली छुट्टी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रहेगी। सेबी के अनुसार, भारत में कुल चार स्टॉक एक्सचेंज हैं बीएसई और एनएसई के अलावा कोलकाता का कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज (CSE) और मुंबई स्थित मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MSE) भी शामिल हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement