Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पीएम मोदी आज लॉन्च करेंगे देश की पहली Vande Bharat Sleeper ट्रेन, जानिए किराया, रूट, स्टॉपेज और लग्जरी सुविधाएं
Live now

Vande Bharat Sleeper Train: PM मोदी आज लॉन्च करेंगे देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानिए किराया, रूट, स्टॉपेज और लग्जरी सुविधाएं

भारतीय रेल के इतिहास में आज का दिन बेहद ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन यात्रियों को तेज रफ्तार के साथ लग्जरी स्लीपर बर्थ, फ्री फूड, हाई-स्पीड Wi-Fi और आधुनिक सुरक्षा सुविधाओं का एक्सपीरिएंस देगी।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 17, 2026 10:04 am IST, Updated : Jan 17, 2026 12:00 pm IST
पीएम नरेंद्र मोदी आज...- India TV Paisa
Photo:ANI/MINISTRY OF RAILWAYS पीएम नरेंद्र मोदी आज वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। यह अत्याधुनिक ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलेगी और लंबी दूरी की यात्रा को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक बनाएगी। 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली यह पूरी तरह एसी ट्रेन लग्जरी बर्थ, हाई-स्पीड वाई-फाई, सीसीटीवी, ऑटोमैटिक डोर और फायर सेफ्टी जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें केवल कंफर्म टिकट वाले यात्री सफर कर सकेंगे। कम किराए में फ्लाइट जैसा अनुभव देने वाली यह ट्रेन भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Latest Business News

Live updates :Vande Bharat Sleeper Train Flag off Live

Auto Refresh
Refresh
  • 11:54 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    महिलाओं ने गना गाकर माहौल को खुशनुमा बनाया

    भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस खास मौके पर ट्रेन में सवार महिलाएं कार्यक्रम शुरू होने से पहले खुशी-खुशी गीत गाती नजर आईं।

  • 11:44 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    किन-किन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

    हावड़ा और कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान रंगिया, न्यू बोंगईगांव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, अलुआबाड़ी रोड, मालदा टाउन, न्यू फरक्का, अजीमगंज, कटवा, नबद्वीप धाम, बंदेल जंक्शन पर रुकेगी।

    Vande bharat sleeper train

    Image Source : MINISTRY OF RAILWAYS
    वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का स्टॉपेज

  • 11:32 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत स्लीपर का टाइम टेबल

    • ट्रेन नंबर- 27575, हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को छोड़कर रोजाना शाम 06.20 बजे हावड़ा जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08.20 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
    • ट्रेन नंबर- 27576, कामाख्या-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर रोजाना शाम 06.15 बजे कामाख्या जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
  • 11:20 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    ट्रेन में होंगे 16 कोच

    ट्रेन में कुल 16 वातानुकूलित (AC) कोच होंगे। इनमें 11 कोच 3-टियर AC, 4 कोच 2-टियर AC और 1 कोच फर्स्ट-क्लास AC का होगा। ट्रेन की कुल क्षमता 823 यात्रियों की है, जिससे बड़ी संख्या में लोग सफर कर सकेंगे।

  • 11:09 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    किराया स्ट्रक्टर

    रेलवे ने इसका किराया मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर तय किया है। हावड़ा से गुवाहाटी के लिए 3AC का किराया 2300 रुपये, 2AC का 3000 रुपये और 1AC का 3600 रुपये के आसपास रखा गया है। यह हवाई सफर की तुलना में काफी किफायती और आरामदायक ऑप्शन है।

  • 10:58 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    उद्घाटन विशेष ट्रेन का विस्तृत समय और ठहराव का विवरण इस प्रकार है-

    स्टेशन आगमन प्रस्थान
    मालदा टाउन --- 01:00 PM
    अलुआबाड़ी रोड जंक्शन 03:00 PM 03:05 PM
    न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन 03:45 PM 03:55 PM
    जलपाईगुड़ी रोड 04:30 PM 04:35 PM
    न्यू कूचबिहार 05:45 PM 05:50 PM
    न्यू अलीपुरद्वार 06:05 PM 06:10 PM
    न्यू बोंगईगांव जंक्शन 07:40 PM 07:45 PM
    रंगिया जंक्शन 09:10 PM 09:15 PM
    कामाख्या जंक्शन 10:45 PM ---
  • 10:49 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    दुल्हन की तरह सजी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

    देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 1 बजे के करीब इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। फिलहाल, मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

  • 10:44 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    नो वीआईपी कल्चर, नो आरएसी, नो वेटिंग

    इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत इसका नो वीआईपी नियम है। ट्रेन में RAC या वेटिंग लिस्ट का कोई प्रावधान नहीं है। केवल उन्हीं यात्रियों को प्रवेश मिलेगा जिनके पास कंफर्म टिकट होगा। यह यात्रियों को एक प्रीमियम और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए किया गया है।

  • 10:36 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    180 kmph की टॉप स्पीड

    वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, रूट की सुरक्षा और पटरियों की क्षमता के अनुसार इसे 130-160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा, जो इसे इस रूट की सबसे तेज ट्रेन बनाएगा।

  • 10:21 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    ट्रेन का रूट

    यह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा (कोलकाता) से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच 970 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह पूर्वी भारत की व्यस्त रूट पर चलेगी, जो पश्चिम बंगाल के सात जिलों और असम के दो जिलों से गुजरेगी। ट्रेन नंबर 27575 हावड़ा से कामाख्या और 27576 कामाख्या से हावड़ा तक चलेगी, जो यात्रा समय को 2.5-3 घंटे कम कर देगी।

  • 10:13 AM (IST) Posted by Shivendra Singh

    ऐतिहासिक दिन: पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

    आज 17 जनवरी, 2026 का दिन भारतीय रेलवे के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह भारत की पहली सेमी-हाई-स्पीड स्लीपर ट्रेन है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement