Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, किन अहम मुद्दों पर रहेगी निवेशकों की नजर

इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, किन अहम मुद्दों पर रहेगी निवेशकों की नजर

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस हफ्ते वैश्विक मोर्चे पर जीडीपी वृद्धि दर, बेरोजगारी के दावों और पीएमआई आंकड़ों सहित अमेरिकी व्यापक आर्थिक आंकड़े जोखिम की भावना और मुद्रा की चाल को प्रभावित करेंगे।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 18, 2026 06:56 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 06:56 pm IST
share market, stock market, share market outlook, stock market outlook, pmi data, geo-political tens- India TV Paisa
Photo:PTI इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल

सोमवार से शुरू हो रहे नए सप्ताह में शेयर बाजार की चाल काफी हद तक कंपनियों के तिमाही नतीजों, वैश्विक रुझानों और विदेशी निवेशकों की रणनीति पर निर्भर करेगा। एक्सपर्ट्स ने कहा कि इसके अलावा भू-राजनीतिक घटनाक्रमों और व्यापार वार्ताओं से जुड़ी किसी भी खबर पर निवेशकों की कड़ी नजर रहेगी। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा, ''निवेशक हफ्ते की शुरुआत में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गजों के नतीजों पर प्रतिक्रिया देंगे। इसके बाद अलग-अलग सेक्टरों की कई बड़ी और मिड कैप कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों पर फोकस होगा।'' 

जीडीपी वृद्धि दर, बेरोजगारी के दावों और पीएमआई आंकड़ों पर भी रहेगी निवेशकों की नजर

अजीत मिश्रा ने आगे कहा, ''वैश्विक मोर्चे पर जीडीपी वृद्धि दर, बेरोजगारी के दावों और पीएमआई आंकड़ों सहित अमेरिकी व्यापक आर्थिक आंकड़े जोखिम की भावना और मुद्रा की चाल को प्रभावित करेंगे। भू-राजनीतिक घटनाक्रम और व्यापार वार्ताओं की प्रगति पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।'' स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, ''नतीजों के अलावा बाजार प्रतिभागी भू-राजनीतिक स्थिति और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के संबंध में किसी भी महत्वपूर्ण सूचना पर कड़ी नजर रखेंगे। आम बजट करीब आने के साथ, बजट-पूर्व उम्मीदों के आधार पर क्षेत्र-विशिष्ट हलचल भी बढ़ने की संभावना है।'' 

बजट को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग सेक्टरों में देखी जा सकती है हलचल 

एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर. ने कहा, ''भारतीय बाजार नए सप्ताह में सतर्क लेकिन शेयर विशिष्ट रुख के साथ प्रवेश कर रहे हैं। बैंकिंग शेयर सुर्खियों में रह सकते हैं, क्योंकि बाजार आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गजों के साथ ही कई प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंकों के तिमाही नतीजों का आकलन करेंगे।'' इस सप्ताह बीएचईएल, एलटीआईमाइंडट्री, पीएनबी, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, बैंक ऑफ इंडिया, इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो), डीएलएफ, बीपीसीएल और अदाणी ग्रीन एनर्जी सहित कई प्रमुख कंपनियों के नतीजे आएंगे। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement