Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Post Office में हर महीने ₹2000 जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर मिलेगा ₹22,732 का पक्का रिटर्न, जानें स्कीम

Post Office में हर महीने ₹2000 जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर मिलेगा ₹22,732 का पक्का रिटर्न, जानें स्कीम

चाहे भविष्य की जरूरतों की प्लानिंग हो, इमरजेंसी फंड बनाना हो या नियमित बचत की आदत डालनी हो, पोस्ट ऑफिस की यह निवेश योजना बिना किसी झंझट के आपकी रकम को समय के साथ बढ़ाने में मदद करती है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 19, 2026 01:35 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 01:35 pm IST
स्कीम में मैक्सिमम अमाउंट जमा करने की कोई लिमिट नहीं है।- India TV Paisa
Photo:INDIA TV स्कीम में मैक्सिमम अमाउंट जमा करने की कोई लिमिट नहीं है।

पोस्ट ऑफिस यानी भारतीय डाक आम लोगों के लिए कई छोटी बचत योजनाएं ऑफर करता है। इनमें से ही एक खास सेविंग स्कीम है-राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा खाता (आरडी)। भारत सरकार द्वारा समर्थित यह पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम बचत का एक अनुशासित और सुरक्षित विकल्प है। इसमें आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है। इस स्कीम में आप छोटी रकम से भी निवेश की शुरुआत कर एक तय अवधि में मोटा फंड क्रिएट कर सकते हैं। 

क्या है स्कीम क्या

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम एक मंथली निवेश योजना है, जिसमें आप हर महीने एक तय राशि 5 साल (60 महीने) तक जमा करते हैं। इस जमा राशि पर तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है, जिससे यह कम जोखिम और स्थिर रिटर्न चाहने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प बन जाती है। यह योजना मार्केट से लिंक्ड नहीं है, इसलिए शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता। बस एक बात ध्यान रहे, इस स्कीम में एनआरआई (अनिवासी भारतीय) फिलहाल खाता नहीं खोल सकते। 

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम की मुख्य विशेषताएं

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में फिलहाल 6.7% सालाना (तिमाही चक्रवृद्धि) ब्याज ऑफर किया जा रहा है। इसमें निवेश अवधि 5 साल (60 महीने) है। आप महज ₹100 प्रति माह (₹10 के मल्टीपल में) में भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। मैक्सिमम अमाउंट की कोई लिमिट ही नहीं है। आप नकद, चेक या ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिये पैसे जमा कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप एक साथ 5 साल तक की किस्त भी जमा कर सकते हैं। सेविंग अकाउंट लिंक कर मासिक किस्त अपने आप कटवा सकते हैं।

कौन खोल सकता है पोस्ट ऑफिस आरडी खाता?

इस योजना में कई कैटेगरी के लोग खाता खोल सकते हैं। एक वयस्क व्यक्ति के अलावा, 10 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नाबालिग भी अपने नाम से अकाउंट खोल सकते हैं। ज्वाइंट खाता भी खोल सकते हैं। 

₹2000 हर महीने निवेश पर रिटर्न को समझें

पोस्ट ऑफिस आरडी पर ब्याज तिमाही चक्रवृद्धि के आधार पर जोड़ा जाता है। यानी हर तीन महीने में ब्याज जुड़कर मूलधन बढ़ता है। अगर आप हर महीने 2000 रुपये इस स्कीम में 5 साल तक जमा करते हैं तो Groww पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर के मुताबिक, आपको आखिर में रिटर्न के तौर पर ₹22,732 मिलेंगे। कैलकुलेशन के हिसाब से आप 60 महीने में कुल ₹1,20,000 जमा करेंगे। यानी आखिर में आपके पास कुल ₹1,42,732 का फंड होगा। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Personal Finance से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement