Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. उत्तर प्रदेश को मिली नए हाईवे की सौगात! फोरलेन सड़क से 3 जिलों का होगा सीधा कनेक्शन, नितिन गडकरी ने दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश को मिली नए हाईवे की सौगात! फोरलेन सड़क से 3 जिलों का होगा सीधा कनेक्शन, नितिन गडकरी ने दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने पूर्वांचल को बड़ी कनेक्टिविटी सौगात देते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-727बी के तहत सिकंदरपुर से बलिया तक करीब 34 किलोमीटर लंबे मार्ग को फोरलेन बनाने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की हरी झंडी के बाद यह प्रोजेक्ट अब जमीनी प्रक्रिया की ओर बढ़ गया है।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 21, 2026 06:59 am IST, Updated : Jan 21, 2026 07:00 am IST
यूपी में बनेगा नया...- India TV Paisa
Photo:CANVA यूपी में बनेगा नया फोरलेन हाईवे

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए सड़क और कनेक्टिविटी के मोर्चे पर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से जाम, सड़क हादसों और धीमी रफ्तार से परेशान यात्रियों को अब राहत मिलने वाली है। केंद्र सरकार ने प्रदेश को एक नई फोरलेन सड़क की सौगात देने का फैसला किया है, जिससे पूर्वी यूपी के तीन अहम जिलों का आपस में सीधा और तेज कनेक्शन स्थापित होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मंत्रालय स्तर पर मंजूरी दे दी है, जिसे क्षेत्रीय विकास की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

यह फोरलेन सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-727बी पर सिकंदरपुर से बलिया तक बनाई जाएगी। इसकी लंबाई करीब 34 किलोमीटर होगी और इसमें चार लेन के साथ दोनों तरफ पक्के शोल्डर भी होंगे। अभी इस रास्ते पर रोजाना भारी ट्रैफिक रहता है और अक्सर जाम लग जाता है। इसी वजह से 34 किलोमीटर का सफर तय करने में लोगों को डेढ़ से दो घंटे तक लग जाते हैं। फोरलेन सड़क बनने के बाद यात्रा ज्यादा सुरक्षित होगी और यही दूरी काफी कम समय में पूरी हो सकेगी।

लंबे समय की मांग

इस सड़क परियोजना की मांग लंबे समय से की जा रही थी। नवलपुर से सिकंदरपुर तक सड़क निर्माण कार्य पहले से ही प्रगति पर है, लेकिन सिकंदरपुर से बलिया तक का हिस्सा अब तक दो लेन का ही था। सलेमपुर के सांसद रमाशंकर राजभर ने इस समस्या को गंभीरता से उठाते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। मंत्री ने पत्र पर तुरंत संज्ञान लेते हुए विभाग को प्रस्ताव आगे बढ़ाने के निर्देश दिए, जिसके बाद अब सर्वे और डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

तीन जिलों का कनेक्शन

इस फोरलेन सड़क के बनने से गोरखपुर और देवरिया से बलिया का सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा, जिससे न सिर्फ यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच भी आसान बनेगी। इसके अलावा सड़क किनारे बसे गांवों और कस्बों को ट्रैफिक की परेशानी से बचाने के लिए तीन संभावित बाईपास बनाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। इनमें खेजुरी, खड़सरा और सुखपुरा जैसे इलाके शामिल हैं। बाईपास बनने से इन क्षेत्रों में जाम और सड़क हादसों में कमी आने की उम्मीद है।

विकास को मिलेगी रफ्तार

हालांकि निर्माण कार्य शुरू होने में अभी कुछ समय लग सकता है, लेकिन मंजूरी मिलते ही क्षेत्र में विकास की उम्मीदें तेज हो गई हैं। सांसद रमाशंकर राजभर ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि फोरलेन सड़क से इलाके का समग्र विकास होगा और लोगों को रोजमर्रा की परेशानियों से निजात मिलेगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement