₹50,000 मंथली सैलरी पर अगर आप HDFC Bank से होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि आपकी इनकम के आधार पर बैंक आपको अधिकतम कितना लोन दे सकता है। आमतौर पर बैंक आपकी सैलरी, मौजूदा खर्च, क्रेडिट स्कोर और लोन अवधि को ध्यान में रखते हुए लोन अमाउंट तय करते हैं। यहां हम चर्चा करते हैं कि 20 साल की अवधि के लिए ₹50,000 मासिक वेतन पर HDFC Bank से मैक्सिमम होम लोन कितना मिल सकता है, EMI कितनी बनेगी और किन शर्तों पर लोन अप्रूव होता है।
होम लोन एलिजिबिलिटी का मतलब
होम लोन एलिजिबिलिटी ऐसे मानकों का एक समूह होती है, जिनके आधार पर कोई बैंक या वित्तीय संस्थान यह तय करता है कि ग्राहक कितनी लोन राशि लेने और उसे समय पर चुकाने में सक्षम है या नहीं। लोन की पात्रता तय करते समय ग्राहक की उम्र, आय और कुल वित्तीय स्थिति, क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर और पहले से चल रही अन्य वित्तीय जिम्मेदारियों जैसे कारकों का आकलन किया जाता है। इन्हीं मापदंडों के आधार पर यह तय होता है कि ग्राहक को कितना होम लोन स्वीकृत किया जा सकता है।
मैक्सिमम कितना होम लोन मिलेगा
HDFC Bank से होम लोन फिलहाल 7.90 प्रतिशत शुरुआती सालाना ब्याज दर पर मिल रहा है। शुरुआती ब्याज दर पर उन कस्टमर्स को होम लोन ऑफर किया जाता है जिसका सिबिल स्कोर 800 के करीब या इससे ज्यादा होता है और क्रेडिट हिस्ट्री बेहतर होती है। इस आधार पर अगर आप 7.90 प्रतिशत ब्याज ही मानकर चलें तो एचडीएफसी बैंक होम लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर के मुताबिक, 50 हजार रुपये मंथली सैलरी की स्थिति में 20 साल के लिए होम लोन लेना चाहते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको मैक्सिमम 27,10,101 रुपये होम लोन मिल सकेगा। इस आधार पर आपकी 20 सालों के लिए ईएमआई 22,500 रुपये बनती है। एचडीएफसी बैंक होम लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर के मुताबिक, यही लोन अगर 15 साल के लिए लेते हैं तो आपको मैक्सिमम 23,68,700 रुपये ही होम लोन मिल सकेगा।






































