Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिल्ली एयरपोर्ट का रनवे 5 महीनों तक रहेगा बंद, जानें क्या है वजह, यात्रियों पर क्या पड़ेगा असर

दिल्ली एयरपोर्ट का रनवे 5 महीनों तक रहेगा बंद, जानें क्या है वजह, यात्रियों पर क्या पड़ेगा असर

DIAL ने कहा कि ये फैसला लगभग 17 साल के लगातार इस्तेमाल के बाद रनवे की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के बाद लिया गया है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 19, 2026 11:12 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 11:12 pm IST
delhi airport, delhi international airport, indira gandhi international airport, igi airport, delhi - India TV Paisa
Photo:FREEPIK इस साल जुलाई तक बंद रहेगा दिल्ली एयरपोर्ट का रनवे

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चरल अपग्रेडेशन का काम शुरू होने जा रहा है, इस काम की वजह से एयरपोर्ट का एक रनवे 16 फरवरी से लगभग 5 महीनों के लिए बंद रहेगा। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि रनवे 11R/29L की री-सर्फेसिंग की जानी है, इसके साथ ही इसका टेक्निकल अपग्रेड भी होना है। DIAL ने बताया कि ये काम सुरक्षा और ऑपरेशनल एफिशिएंसी को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण और लंबे समय तक चलने वाली योजना का हिस्सा है। हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट का एक रनवे बंद होने के बावजूद फ्लाइट ऑपरेशन बिना किसी बड़ी रुकावट के सामान्य रूप से जारी रहेंगे।

इस साल जुलाई तक बंद रहेगा दिल्ली एयरपोर्ट का रनवे

2008 में शुरू हुआ दिल्ली एयरपोर्ट का तीसरा रनवे अपग्रेडेशन से जुड़े सभी काम पूरा होने और फिर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की मंजूरी मिलने के बाद इस साल जुलाई में एक बार फिर खुल जाएगा। DIAL ने कहा कि ये फैसला लगभग 17 साल के लगातार इस्तेमाल के बाद रनवे की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के बाद लिया गया है।

रनवे पर कौन-कौन से काम होने हैं

  • रनवे की री-सर्फेसिंग
  • एक नए रैपिड एग्जिट टैक्सीवे का निर्माण
  • एक नए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) की स्थापना

एयर ट्रैफिक मूवमेंट में नहीं होगा कोई बदलाव

इन अपग्रेड का मकसद सुरक्षा में सुधार करना, ऑपरेशनल लचीलेपन को बढ़ाना और एयरपोर्ट को भविष्य के विकास के लिए तैयार करना है। DIAL ने स्पष्ट किया कि एक रनवे बंद होने की अवधि के दौरान एयरपोर्ट का डेली एयर ट्रैफिक मूवमेंट 1514 फ्लाइट ही रहेगा और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। एयरलाइन कंपनियों और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को पहले ही इस अपग्रेडेशन की जानकारी दे दी गई है और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशनल योजनाएं बनाई गई हैं। एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL के अनुसार, यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), DGCA और एयरलाइन ऑपरेटरों सहित सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ विस्तृत बातचीत और प्लानिंग की गई है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement