Silver and Gold Price: साल 2025 के बाद अब 2026 में सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ तेजी का सिलसिला जारी है। तेजी से बढ़ रहे भू-राजनीतिक तनाव की वजह से सोने और चांदी की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है, जिसकी वजह से इनकी कीमतें भी रॉकेट की स्पीड से बढ़ रही हैं। सोमवार को एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली, जिसके बाद इन दोनों कीमती धातुओं ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया। दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतें 3,02,600 रुपये प्रति किलो हो गई, जबकि सोना भी 1.48 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी के साथ, आज एक बार फिर सोना और चांदी की कीमतें अपने नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गईं।
पहली बार 3 लाख रुपये के पार पहुंची चांदी की कीमत
सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 10,000 रुपये की बंपर तेजी देखी गई, जिसके बाद इसका भाव 3,02,600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। चांदी की कीमतें आज पहली बार 3 लाख रुपये के पार पहुंची हैं। पिछले हफ्ते, शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतें 2,92,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू और वैश्विक बाजारों में मजबूत मांग के चलते चांदी के दाम में जबरस्त तेजी देखी गई। एक्सपर्ट्स ने कहा कि सोने और चांदी की मांग में लगातार बढ़ोतरी और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच निवेशक सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर तेजी बढ़ रहे हैं, जिससे सोना और चांदी दोनों के दामों में लगातार तेज उछाल दर्ज की जा रही है।
एक्सपर्ट्स के अनुमान से भी काफी तेज भाग रहे हैं सोने-चांदी के दाम
चांदी के अलावा, आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई। सोमवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1900 रुपये की बढ़त के साथ 1.48 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,46,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। एक्सपर्ट्स ने इस साल की शुरुआत में सोने और चांदी की कीमतों में साधारण गति के साथ तेजी आने का अनुमान लगाया था। लेकिन, असल में इनकी कीमतें एक्सपर्ट्स के अनुमान से कई गुना ज्यादा तेज गति से बढ़ रही हैं।



































