Post Office Saving Schemes: बचत खातों पर ज्यादा रिटर्न देने के मामले में डाकघर ने देश के दिग्गज बैंकों को पीछे छोड़ रखा है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद सभी बैंकों ने एफडी स्कीम की ब्याज दरों को भी कम कर दिया था। हालांकि, डाकघर की एफडी स्कीम पर अभी भी पहले की तरह ही बंपर ब्याज मिल रहा है। बताते चलें कि डाकघर की बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दरों को हर 3 महीने में जरूरत के हिसाब से संशोधित किया जाता है और इसे खुद वित्त मंत्रालय कंट्रोल करता है। आज हम यहां आपको डाकघर की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 2 लाख रुपये जमा कर 89,990 रुपये का फिक्स ब्याज पाया जा सकता है।
डाकघर में टीडी के नाम से खोले जाते हैं एफडी खाते
डाकघर में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि के लिए एफडी खाता खुलवाया जा सकता है। बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस में एफडी खाते टीडी (टाइम डिपोजिट) के नाम से खोले जाते हैं। डाकघर का टीडी खाता बिल्कुल बैंकों के एफडी खाते की तरह ही होता है, जिसमें आपको मैच्यॉरिटी पर फिक्स ब्याज के साथ पूरा पैसा वापस मिल जाता है। डाकघर की टीडी योजना की सबसे अच्छी बात ये है कि इस पर सीधे तौर पर केंद्र सरकार का कंट्रोल होता है, लिहाजा आपको न सिर्फ सरकारी गारंटी के साथ फिक्स ब्याज मिलता है बल्कि आपका पैसा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। डाकघर 1 साल की टीडी पर 6.9 प्रतिशत, 2 साल की टीडी पर 7.0 प्रतिशत, 3 साल की टीडी पर 7.1 प्रतिशत और 5 साल की टीडी पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
2 लाख रुपये जमा करने पर मिलेगा 89,990 रुपये का फिक्स ब्याज
अगर आप डाकघर में 5 साल की टीडी स्कीम में 2,00,000 रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 2,89,990 रुपये मिलेंगे, जिसमें 89,990 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। मौजूदा समय में देश का कोई भी बैंक 5 साल की एफडी स्कीम पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज नहीं दे रहा है। हालांकि, आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम में सभी आयु वर्ग के ग्राहकों को बराबर ब्याज मिलता है। जबकि, बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों की तुलना में 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलता है। कई बैंक 80 साल से ज्यादा उम्र के ग्राहकों को और भी ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं।



































