Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. SBI से ₹10 लाख का Car Loan लेने के लिए कितनी होनी चाहिए Salary, कितनी जाएगी EMI

SBI से ₹10 लाख का Car Loan लेने के लिए कितनी होनी चाहिए Salary, कितनी जाएगी EMI

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती किए जाने के बाद सभी बैंकों ने कार लोन समेत तमाम लोन सस्ते कर दिए। भारतीय स्टेट बैंक अब सिर्फ 8.7 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दरों पर कार लोन ऑफर कर रहा है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 19, 2026 07:38 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 07:38 pm IST
minimum salary for car loan in sbi, salary for car loan, minimum salary for car loan, minimum salary- India TV Paisa
Photo:MAHINDRA THAR/SBI 10 लाख रुपये के कार लोन के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी

सरकार ने पिछले साल 22 सितंबर को नया जीएसटी रेट लागू कर दिया था, जिसके तहत छोटी कारों पर अब 28 प्रतिशत के बजाय 18 प्रतिशत जीएसटी लग रहा है। गाड़ियों पर जीएसटी घटाए जाने के बाद से ही गाड़ियों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। नई कार पर टैक्स का बोझ कम होने से अब आम लोग भी अपने परिवार के लिए कार खरीद रहे हैं। अगर आप भी अपनी फैमिली के लिए नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और कार लोन लेने का विचार बना रहे हैं, तो हम यहां आपको कार लोन से जुड़े एक खास कैलकुलेशन बताने जा रहे हैं। यहां हम जानेंगे कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से 5 साल के लिए 10 लाख रुपये का कार लोन लेने के लिए आपकी सैलरी कितनी होनी चाहिए और आपको हर महीने कितने रुपये की EMI चुकानी होगी।

10 लाख रुपये के कार लोन के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती किए जाने के बाद सभी बैंकों ने कार लोन समेत तमाम लोन सस्ते कर दिए। भारतीय स्टेट बैंक अब सिर्फ 8.7 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दरों पर कार लोन ऑफर कर रहा है। एसबीआई से कार लोन लेने के लिए आपकी सालाना सैलरी कम से कम 3 लाख रुपये यानी मंथली सैलरी कम से कम 25,000 रुपये होनी चाहिए। एसबीआई अपने ग्राहकों को उनकी मंथली सैलरी का 48 गुना तक कार लोन देता है। मान लीजिए, आपकी मंथली सैलरी 25,000 रुपये है तो आप 25,000x48=12,00,000 रुपये तक का कार लोन मिल सकता है।

हर महीने कितनी जाएगी EMI

एसबीआई से 8.7 प्रतिशत की ब्याज दर पर 5 साल के लिए 10 लाख रुपये का कार लोन लेने पर आपको हर महीने लगभग 20,613 रुपये की EMI चुकानी होगी। इसके अलावा, अगर आप सिर्फ 3 साल के लिए कार लोन लेते हैं तो आपकी मंथली EMI करीब 31,660 रुपये होगी। भारतीय स्टेट बैंक अधिकतम 7 साल की अवधि के लिए कार लोन देता है। अगर आप 7 साल के लिए 10 लाख रुपये का कार लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 15,937 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी। ध्यान रखें कि आप जितनी लंबी अवधि के लिए लोन लेंगे, आपको उतना ही ज्यादा ब्याज चुकाना होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Personal Finance से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement