Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मुंबई की 102 लोकल ट्रेन हुईं कैंसिल, रेलवे ने बताई वजह- PDF में देखें पूरी लिस्ट

Mumbai Local Trains: मुंबई की 102 लोकल ट्रेन हुईं कैंसिल, रेलवे ने बताई वजह- PDF में देखें पूरी लिस्ट

Mumbai Local Train Cancelled List: 21 जनवरी को मुंबई के जिन स्टेशनों से ये लोकल ट्रेनें कैंसिल की गई हैं, उनमें बोरीवली, विरार, गोरेगांव, मलाड, अंधेरी, भयंदर, बांद्रा जैसे नाम शामिल हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 20, 2026 07:06 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 07:25 pm IST
mumbai local, mumbai local trains, borivali local trains, virar local trains, goregaon local trains,- India TV Paisa
Photo:INDIAN RAILWAYS बोरीवली और विरार से कैंसिल रहेंगी सबसे ज्यादा लोकल ट्रेनें

Mumbai Local Train Cancelled List News: भारतीय रेल के पश्चिम रेलवे जोन ने मुंबई की लोकल ट्रेनों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत जरूरी सूचना जारी की है। पश्चिम रेलवे ने बताया कि बुधवार, 21 जनवरी को मुंबई में कई लोकल ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। रेलवे के मुताबिक, कांदिवली कार शेड में एंट्री और एग्जिट के सस्पेंशन के साथ-साथ कांदिवली और मालाड के बीच अप एवं डाउन फास्ट लाइन पर लगाए गए गति प्रतिबंधों के कारण 21 जनवरी को उपनगरीय सेवाएं रद्द रहेंगी। पश्चिम रेलवे ने कैंसिल होने वाली सभी 102 ट्रेनों की पूरी लिस्ट भी जारी की है।

बोरीवली और विरार से कैंसिल रहेंगी सबसे ज्यादा लोकल ट्रेनें 

पश्चिम रेलवे ने बताया कि संबंधित उपनगरीय स्टेशन मास्टरों के पास इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है। 21 जनवरी को मुंबई के जिन स्टेशनों से ये लोकल ट्रेनें कैंसिल की गई हैं, उनमें बोरीवली, विरार, गोरेगांव, मलाड, अंधेरी, भयंदर, बांद्रा जैसे नाम शामिल हैं। बोरीवली और विरार से सबसे ज्यादा ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। जबकि, गोरेगांव, मलाड, अंधेरी, भयंदर, बांद्रा से भी कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। बुधवार को कैंसिल की जाने वाली कुल 102 ट्रेनों में से 49 ट्रेनें सिर्फ बोरीवली से चलने वाली हैं, जबकि 20 ट्रेनें विरार से हैं।

एसी और 15 डिब्बे वाली लोकल ट्रेनें भी रहेंगी कैंसिल 

रेलवे के मुताबिक, कैंसिल की जाने वाली ट्रेनों में फास्ट और स्लो दोनों मोड की गाड़ियां हैं। इसके अलावा, इनमें 15 डिब्बे वाली लोकल ट्रेनें और एसी लोकल भी शामिल हैं। पश्चिम रेलवे ने अपने यात्रियों से अपील की है कि वे कैंसिल की गई ट्रेनों की सारी जानकारी ध्यान में रखते हुए ही अपनी यात्रा की प्लानिंग करें। अगर आप भी मुंबई के इन रेलवे स्टेशनों से लोकल ट्रेन लेकर अपने-अपने ऑफिस, घर, दुकान या काम पर जाते हैं तो पहले से ही यात्रा के दूसरे विकल्पों का प्लान बना लें ताकि आपको ज्यादा दिक्कतें न हों।

mumbai local, mumbai local trains, borivali local trains, virar local trains, goregaon local trains,

Image Source : INDIA TV
कैंसिल की जाने वाली सभी 102 लोकल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement