Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. AM Green Group ने यूपी सरकार के साथ की ऐतिहासिक साझेदारी, ग्रेटर नोएडा में स्थापित होगा 1 GW कंप्यूट डेटा सेंटर

AM Green Group ने यूपी सरकार के साथ की ऐतिहासिक साझेदारी, ग्रेटर नोएडा में स्थापित होगा 1 GW कंप्यूट डेटा सेंटर

एएम ग्रीन ग्रुप और यूपी सरकार के बीच ये साझेदारी एक स्थायी, कार्बन-न्यूट्रल डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एएम ग्रीन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है और भारत का प्रमुख डेटा सेंटर हब बनने के उत्तर प्रदेश के विजन के अनुरूप है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 20, 2026 03:32 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 03:32 pm IST
AM Green Group, greenko group, uttar pradesh, up, uttar pradesh government, up government, investup,- India TV Paisa
Photo:HTTPS://X.COM/_INVESTUP इस साझेदारी से AI और हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूट के भविष्य को मिलेगी ताकत

ग्रीनको ग्रुप के संस्थापकों द्वारा समर्थित प्रमुख एनर्जी ट्रांजिशन प्लेटफॉर्म, एएम ग्रीन ग्रुप और इन्वेस्ट यूपी, उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक बड़ा समझौता हुआ है। एएम ग्रीन ग्रुप ने आज यूपी सरकार के साथ ग्लोबल AI वर्कलोड को सर्विस देने के लिए 1 GW (गीगावाट) डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। एएम ग्रीन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक AI इंफ्रास्ट्रक्चर हब स्थापित करेगा। ये बड़े पैमाने का प्रोजेक्ट चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा, जिसकी पहली क्षमता 2028 में शुरू होगी और पूरी 1 GW क्षमता 2030 तक शुरू होने का लक्ष्य है, जिसमें कुल 25 बिलियन डॉलर का निवेश होगा। 

एएम ग्रीन ग्रुप और यूपी सरकार के बीच ये साझेदारी एक स्थायी, कार्बन-न्यूट्रल डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एएम ग्रीन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है और भारत का प्रमुख डेटा सेंटर हब बनने के उत्तर प्रदेश के विजन के अनुरूप है। ये प्रोजेक्ट GW स्केल डेटा सेंटर की स्थापना के लिए कई अरब डॉलर का निवेश होगा, जिसमें लगभग 5,00,000 लेटेस्ट हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट शामिल होंगे और ये भारत सरकार के विकसित भारत 2047 विजन के अनुरूप देश में अब तक के सबसे बड़े निवेशों में से एक होगा, जिसका उद्देश्य AI-संचालित सेवाओं के विस्तार में तेजी लाना है।

AI और हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूट के भविष्य को पावर देना

जैसे-जैसे हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग (HPC) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वर्कलोड के लिए भारत की मांग बढ़ रही है, ये सुविधा कार्बन-मुक्त ऊर्जा का उपयोग करके बड़े पैमाने पर और तेजी से ग्लोबल हाइपरस्केलर्स, फ्रंटियर लैब्स, उद्यमों और भारत की संप्रभु AI पहलों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन की जाएगी।

AMG AI लैब्स सबसे कुशल ऑन-डिमांड इलेक्ट्रॉन-टू-टोकन आर्किटेक्चर के साथ AI फुल स्टैक इकोसिस्टम विकसित करने पर काम कर रही है। AI लैब्स इकोसिस्टम में ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर, हार्डवेयर इंस्टॉलेशन, कस्टमाइज्ड मॉडल और एप्लिकेशन सहित कई क्षेत्रों में एंड-यूज मामलों के साथ क्षमताएं शामिल होंगी, जिनमें ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, संप्रभु क्लाउड सेवाएं, विनिर्माण, ऑटोमोटिव, मीडिया और गेमिंग शामिल हैं।

ये HPC कंप्यूट क्षमता व्यापक भारतीय डेवलपर समुदाय को चिपसेट तक पहुंच भी प्रदान करेगी ताकि ग्लोबल और घरेलू उपयोग के लिए AI समाधान स्टैक को तेजी से विकसित किया जा सके।

डेटा सेंटर में होंगी ये सुविधाएं

  • स्केलेबल इंफ्रास्ट्रक्चर: एक फेज्ड रोलआउट, जिसमें पहली क्षमता 2028 तक चालू हो जाएगी और 2030 तक पूरी 1 GW क्षमता तक बढ़ाया जाएगा।
  • रणनीतिक स्थान: उत्तर प्रदेश के मजबूत औद्योगिक गलियारों और अनुकूल डेटा सेंटर पॉलिसी का उपयोग करके बढ़ते डिजिटल बाज़ारों को कम-विलंबता और उच्च विश्वसनीय कनेक्टिविटी प्रदान करना।
  • ग्रीन एनर्जी इंटीग्रेशन: रिन्यूएबल एनर्जी में AM Green की लीडरशिप का लाभ उठाते हुए, ये सुविधा 24/7 कार्बन-मुक्त ऊर्जा समाधानों से संचालित होगी, जिसमें पवन, सौर और पंप स्टोरेज शामिल हैं।

आर्थिक विकास के लिए एक उत्प्रेरक

ये MoU दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में सीनियर सरकारी अधिकारियों और AM Green की लीडरशिप टीम की उपस्थिति में आदान-प्रदान किया गया। इस प्रोजेक्ट से क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) आकर्षित होने और हजारों उच्च-कुशल नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है, जिससे हार्डवेयर निर्माण, सॉफ्टवेयर विकास और विशेष कूलिंग प्रौद्योगिकियों के लिए एक स्थानीय इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा।

एएम ग्रीन ग्रुप के चेयरमैन अनिल चलामलासेट्टी ने कहा, "आज AI हमारे दैनिक जीवन में शामिल हो गया है। ये इरादे, बुद्धिमत्ता और अनुकूलन क्षमता के साथ वैश्विक AI इकोसिस्टम का विकास वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण होगा। AI फुल स्टैक इकोसिस्टम में हमारा प्रवेश हमारे व्यवसायों के लिए हमारी प्रौद्योगिकी-प्रथम दृष्टिकोण का एक स्वाभाविक विस्तार है और कई उद्योगों के लिए एकीकृत एंड-टू-एंड समाधान स्टैक प्रदान करता है।"

AM Green के प्रेसिडेंट महेश कोल्ली ने कहा, "1 GW कंप्यूट क्षमता को हमारे 24/7 ग्रीन पावर समाधानों के साथ मिलाकर, हम सिर्फ एक डेटा सेंटर नहीं बना रहे हैं; हम उत्तर प्रदेश राज्य के समर्थन से वैश्विक AI इंफ्रास्ट्रक्चर के भविष्य के लिए एक स्थायी टेम्पलेट बना रहे हैं।"

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement