Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BHIM ने लॉन्च किया 'गर्व से स्वदेशी' कैंपेन, डेली UPI पेमेंट्स पर ये यूजर्स भर-भरकर लें कैशबैक

BHIM ने लॉन्च किया 'गर्व से स्वदेशी' कैंपेन, डेली UPI पेमेंट्स पर ये यूजर्स भर-भरकर लें कैशबैक

BHIM के नए यूजर्स कई तरह के बेसिक जरूरी खर्चों जैसे कि ग्रॉसरी की खरीदारी, मोबाइल रीचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी और गैस बिल पेमेंट्स पर कैशबैक हासिल कर सकते हैं।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 16, 2025 11:58 am IST, Updated : Dec 16, 2025 12:30 pm IST
BHIM APP- India TV Hindi
Image Source : BHIMUPI भीम ऐप

BHIM Garv Se Swadeshi Campaign: भारत में यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिए लाखों करोड़ के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन रोजाना हो रहे हैं और इन यूपीआई पेमेंट के जरिए डिजिटल पेमेंट में देश सबसे अव्वल देशों की कैटैगरी में खड़ा है। भारत का डिजिटल पेमेंट सिस्टम लगातार बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसके लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म नए कैंपेन लेकर आ रहे हैं और यूजर एक्सपीरीएंस को बढ़ा रहे हैं। इसी सिलसिले में भारत का स्वदेशी यूपीआई पेमेंट ऐप BHIM एक नया इनीशिएटिव लेकर आया है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से डेवलप की गई इस BHIM ऐप ने एक कैंपेन लॉन्च किया है जिसका नाम 'गर्व से स्वदेशी' है। इस कैंपेन का लक्ष्य है भीम ऐप की एक दशक लंबी उपस्थिति का जश्न मनाने और देश के डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर में पहली बार एंट्री करने वालों को प्रोत्साहित किया जाए. 

BHIM का गर्व से स्वदेशी कैंपेन लॉन्च 

गर्व से स्वदेशी कैंपेन के जरिए यूजर्स को यूपीआई ऐप के सहयोग से सुरक्षित और भरोसेमंद इंडिया पेमेंट प्लेटफॉर्म मिलेगा जिसपर वो अपने वित्तीय ट्रांजेक्शन, बिल पेमेंट, डीटीएच आदि के बिल भर सकते हैं और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इस इंट्रोडक्टरी ऑफर के जरिए भीम पहली बार ऐप यूज करने वाले यूजर्स को 20 रुपये या इससे ज्यादा के ट्रांजेक्शन करने पर फ्लैट 20 रुपये का कैशबैक दे रहा है और इसके जरिए यूजर्स अच्छे-खासे कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। इस सीमित समय के ऑफर को ऐसे डिजाइन किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा नए यूजर्स इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकें और कैशलेस पेमेंट की तरफ अपना पहला कदम बढ़ा सकें।

क्या-क्या हैं फायदे

BHIM के नए यूजर्स सिर्फ 20 रुपये का कैशबैक ही नहीं बल्कि रोजाना के सामान्य ट्रांजेक्शन्स पर हर महीने 300 रुपये तक का कैशबैक तक हासिल कर सकते हैं। इसमें कई तरह के बेसिक जरूरी खर्चों जैसे कि ग्रॉसरी की खरीदारी, मोबाइल रीचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी और गैस बिल पेमेंट्स पर आप कैशबैक हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप ईंधन पर भी खर्च कर सकते हैं। साथ ही इसके जरिए आप बस और मेट्रो टिकट्स भी खरीद सकते हैं और कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं।

BHIM ऐप पर जोड़े गए नए फीचर्स को जानें

कंपनी ने अपनी ऐप को अपडेट किया है और कई नए फीचर्स इसमें जोड़े हैं जिससे ऐप का समूचा पेमेंट मैनेजमेंट सिस्टम बेहतर हो गया है। इस ऐप में अब स्पिलिट एक्सपेंस जैसा फीचर है जिसके जरिए आप अपने यूटिलिटी बिलों को परिवार या दोस्तों के बीच बांट सकते हैं।

इसके अलावा ऐप में ऐसे फीचर्स हैं जिनकी मदद से कई यूजर्स एक सेटअप के जरिए अपने खर्चों का ब्यौरा देख सकते हैं। ऐप ने हाल ही में स्पेंड एनालिटिक्स फीचर भी डाला है जिसके जरिए यूजर अपने मंथली खर्चों का सटीक व्यू ले सकता है। इसके अलावा पेंडिंग टास्क पूरे करने के अलर्ट बताने वाला एक एक्शन नीड बेस्ड सेक्शन भी बनाया गया है।

15 भाषाओं का सपोर्ट

भीम ऐप में यूजर्स को 15 भारतीय भाषाओं में इसे यूज करने का मौका मिलता है जिससे ये रीजनल पहुंच भी बढ़ा रही है। इसके अलावा ये एड-फ्री फीचर के साथ आती है जिससे ये ज्यादा यूजर फ्रेंडली ऐप साबित होती है।

ये भी पढ़ें

OnePlus 15R के लॉन्च से पहले ही सस्ता मिलेगा OnePlus 15, जबरदस्त फोन सस्ते में घर ले जाने का मौका

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement