70 साल की कल्पना अय्यर ने हाल ही में एक फैमिली वेडिंग में अपने मशहूर गाने 'रंबा हो हो हो' पर डांस करके सबको हैरान कर दिया। उन्होंने वही एनर्जी और ग्रेस दिखाय, जिसने उन्हें सालों पहले पॉपुलर बनाया था। यह गाना, जो पहली बार 1981 की फिल्म 'अरमान' में देखा गया था। एक क्लासिक सॉन्ग है जिसे लोग आज भी पसंद करते हैं। इसे हाल ही में फिल्म 'धुरंधर' के लिए एक नए वर्जन में तैयार किया है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्पना अय्यर का ये डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कल्पना अय्यर ने स्टेज पर बांध दिया समा
उनके सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक क्लिप में 70 साल की एक्ट्रेस एक फैमिली वेडिंग में स्टेज पर परफॉर्म करती दिख रही हैं और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ सबका ध्यान खींच रही हैं। एक खूबसूरत पर्पल सिल्क साड़ी और ब्लैक-एंड-गोल्ड ब्लाउज पहने कल्पना डांस करते हुए बहुत ग्रेसफुल और खूबसूरत लग रही थीं और लोगों को याद दिलाया कि वह कभी बॉलीवुड की सबसे जानी-मानी परफॉर्मर्स में से एक थीं। वीडियो ऑनलाइन शेयर करते हुए, कल्पना ने अपनी खुशी और हैरानी जाहिर करते हुए लिखा, 'एक दोस्त ने मुझे यह क्लिप भेजी और यह कल रात की है और मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मैंने यह किया... मैंने बहुत समय से डांस नहीं किया था और यह बहुत खास शाम थी... सिद्धांत की शादी।'
फैंस ने कल्पना अय्यर की एनर्जी की तारीफ की
सभी ने कमेंट सेक्शन में इस वेटरन एक्ट्रेस और उनकी जबरदस्त एनर्जी की तारीफ की। एक फैन ने लिखा, 'आप ही असली रंबा गर्ल हैं!' दूसरे ने कमेंट किया, 'हर स्टेप में गोल्डन टच, बिल्कुल वैसे ही जैसे आपने ओरिजिनल में किया था।' जबकि किसी और ने कहा, 'काश मैं भी ऐसे ही बूढ़ी हो पाऊं।'
बॉलीवुड से कल्पना अय्यर ने बनाई दूरी
कल्पना अय्यर 1980 के दशक में अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और अनोखे डांस स्टाइल के लिए पॉपुलर हुईं। उनकी सबसे मशहूर परफॉर्मेंस 'रंबा हो हो हो' है, लेकिन वह 1980 और 1990 के दशक में कई फिल्मों में भी नजर आईं और छोटे रोल में भी अपनी छाप छोड़ी। फैंस उन्हें आज भी हिट फैमिली फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में संगीता के रोल के लिए याद करते हैं, जिसमें उन्होंने रीमा लागू के किरदार की करीबी दोस्त का रोल निभाया था।
ये भी पढे़ं-
अनुपमा का 'घूमा घुमाके मारूंगी' डायलॉग हुआ वायरल, रुपाली गांगुली का वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा तहलका