Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Numerology: इस मूलांक वाले होते हैं पैसा संभालने और बढ़ाने में मास्टर, धीरे-धीरे बना लेते हैं मजबूत आर्थिक हैसियत

Numerology: इस मूलांक वाले होते हैं पैसा संभालने और बढ़ाने में मास्टर, धीरे-धीरे बना लेते हैं मजबूत आर्थिक हैसियत

Numerology: अंक ज्योतिष में एक मूलांक ऐसा है जिसे आर्थिक समझ और बुद्धिमानी का प्रतीक माना जाता है। ये लोग सही योजना, धैर्य और समझदारी से धीरे-धीरे मजबूत आर्थिक स्थिति बना लेते हैं। पैसा कमाने के साथ-साथ उसे बचाने और बढ़ाने में भी ये माहिर होते हैं। जानिए इस मूलांक वालों के बारे में।

Written By: Arti Azad @Azadkeekalamse
Published : Jan 30, 2026 11:50 pm IST, Updated : Jan 30, 2026 11:50 pm IST
Mulank 5- India TV Hindi
Image Source : PEXELS पैसा कमाने और बढ़ाने में माहिर होते हैं मूलांक 5 वाले लोग

Numerology: हर मूलांक की अपनी अलग खासियत होती है। अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी व्यक्ति की जन्मतिथि केवल तारीख नहीं होती, बल्कि उसके स्वभाव, सोच और जीवन की दिशा के कई राज अपने अंदर छिपाए होती है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ पैसा कमाने में ही नहीं, बल्कि उसे सही तरीके से संभालने और बढ़ाने में भी माहिर होते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि ऐसे लोग कौन से मूलांक के होते हैं, तो इसका जवाब आपकी जन्मतिथि में छिपा हो सकता है। आज हम बात करेंगे मूलांक 5 के बारे में, जिसमें जन्मे लोग पैसों की समझ रखने में माहिर होते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं मूलांक 5 वालों की खास खूबियों के बारे में।

पैसों की समझ रखने वाले लोग

जिन लोगों की जन्मतिथि 5, 14 या 23 होती है, उनका मूलांक 5 माना जाता है। ऐसे लोग पैसों के मामले में काफी समझदार होते हैं। इनके लिए पैसा केवल खर्च करने की चीज नहीं, बल्कि भविष्य को सुरक्षित करने का साधन होता है। ये जानते हैं कि कहां खर्च करना है और कहां रुकना है।

बजट और योजना को देते हैं प्राथमिकता

मूलांक 5 वाले लोग बिना सोचे-समझे खर्च नहीं करते। बजट बनाना और उसी के अनुसार चलना इनकी आदत होती है। यही वजह है कि आर्थिक उतार-चढ़ाव के समय भी ये खुद को संभाल लेते हैं और पैसों की कमी से ज्यादा परेशान नहीं होते।

बुद्धि और व्यापार में तेज

इस मूलांक का स्वामी ग्रह बुध होता है, जिसे बुद्धि, तर्क और व्यापार का कारक माना जाता है। इसी कारण मूलांक 5 वाले लोग व्यापार, निवेश और शेयर बाजार जैसे क्षेत्रों में जल्दी फैसले लेने में सक्षम होते हैं और अक्सर सही निर्णय लेते हैं।

पैसों का सही प्रबंधन है ताकत

अंक ज्योतिष के अनुसार, कई लोग अच्छा पैसा कमाते हैं लेकिन उसे संभाल नहीं पाते। मूलांक 5 वाले लोग कम आमदनी में भी बचत करना जानते हैं और ज्यादा कमाई होने पर उसे सही दिशा में लगाते हैं। यही गुण इन्हें दूसरों से अलग बनाता है।

धीरे-धीरे खड़ा करते हैं आर्थिक साम्राज्य

मूलांक 5 वाले लोग रातों-रात अमीर नहीं बनते, लेकिन धैर्य और योजना के साथ धीरे-धीरे मजबूत आर्थिक स्थिति बना लेते हैं। यही वजह है कि समय के साथ इनके पास स्थिरता, सुरक्षा और आर्थिक स्वतंत्रता तीनों होती हैं।

खर्च में रखते हैं संतुलन

अंक ज्योतिष के अनुसार, ये लोग फालतू खर्च से बचते हैं और हर रुपये की कीमत समझते हैं। उनकी यही समझदारी उन्हें भविष्य के लिए तैयार रखती है और आर्थिक संतुलन बनाए रखने में मदद करती है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें: Kitchen Vastu Niyam: फ्लैट में किचन की सही दिशा जरूरी! गलत जगह पर बनी रसोई बिगाड़ती है रिश्ते और होती है धन की हानि 

शनि दोष से परेशान हैं? शिवलिंग पर इस दिन अर्पित करें काले तिल, नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर और बदलेगी तकदीर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। धर्म से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement