Youngsters में क्यों बढ़ रहे हैं Heart Attack के मामले? कम उम्र में दिल की बीमारी का क्या है सच?
Published : Jan 30, 2026 05:33 pm IST, Updated : Jan 30, 2026 06:23 pm IST
Youngsters में क्यों बढ़ रहे हैं Heart Attack के मामले? कम उम्र में दिल की बीमारी का क्या है सच?
आज Heart Attack सिर्फ़ उम्रदराज़ लोगों की बीमारी नहीं रह गई है, बल्कि कम उम्र के युवाओं में भी इसके मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। 20 से 40 साल की उम्र में दिल की समस्या होना एक गंभीर चेतावनी है। इस Interview में हम विस्तार से समझेंगे कि युवाओं में हार्ट अटैक क्यों बढ़ रहे हैं?