इंटरनेशनल क्रिकेट में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कितना फासला
इंटरनेशनल क्रिकेट में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कितना फासला
Written By: Pankaj Mishra@pankajplmishra
Published : Jan 28, 2026 05:18 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 05:18 pm IST
Image Source : getty
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो सचिन तेंदुलकर हैं। ये तो आप जानते हैं, लेकिन इस लिस्ट के टॉप 5 बल्लेबाज कौन से हैं, ये शायद पता नहीं होगा तो ये खबर आपकी जानकारी बढ़ाएगी। आपको ये भी पता चलेगा कि टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से इस मामले में कितने पीछे हैं।
Image Source : getty
सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में 664 मैच खेलकर 34357 रन बनाए हैं। दूसरा कोई बल्लेबाज अभी तक 30 तो छोड़िए 29 हजार रन भी नहीं बना सका है। आने वाले वक्त में भी सचिन की बराबरी करना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा।
Image Source : ap
विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। कोहली ने अब तक 559 इंटरनेशनल मैच खेलकर 28215 रन बनाए हैं। यानी इस हिसाब से देखें तो पता चलता है कि कोहली अभी भी सचिन से 6 हजार से भी ज्यादा रन पीछे हैं। सचिन की बराबरी तो मुश्किल है, लेकिन कोहली उनके कितने करीब जा सकते हैं, ये बात इस पर निर्भर करेगी कि वे आने वाले कितने और साल क्रिकेट खेलते हैं।
Image Source : getty
कुमार संगकारा, जो श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर्स में शुमार किए जाते हैं, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 594 मैच खेलकर 28016 रन बनाए हैं। हाल ही में विराट कोहली ने संगकारा को पीछे करने का काम किया है। संगकारा ने अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में ही 28 हजार का आंकड़ा छुआ था। दुनिया के कुल तीन ही खिलाड़ी 28 हजार से अधिक रन बनाने में कामयाब हो पाए हैं। इसमें दो भारत के हैं।
Image Source : getty
रिकी पोंटिंग आईसीसी ट्रॉफी चैंपियन हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तानों में उनका शुमार किया जाता है। पोंटिंग ने अपने करियर में 560 मैच खेलकर 27483 रन बनाने का काम किया है। रिकी पोंटिंग ने साल 1995 में डेब्यू कर 2012 में रिटायरमेंट ले लिया था। लेकिन आज भी वे सक्रिय रहते हैं।
Image Source : getty
श्रीलंका के महेला जयवर्धने की बात की जाए तो उन्होंने 652 इंटरनेशनल मैच खेलकर अपने करियर में 25957 रन बनाए हैं। वे 26 हजार रन भी पूरे कर सकते थे, लेकिन इससे चूक गए और रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। हालांकि श्रीलंका क्रिकेट में उनके योगदान को कम करके नहीं आंका जा सकता।