Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. T20 World Cup: किसने की है सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी, एमएस धोनी कहां पर हैं?

T20 World Cup: किसने की है सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी, एमएस धोनी कहां पर हैं?

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published : Jan 26, 2026 05:24 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 05:24 pm IST
  • टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच एक बार​ फिर से शुरू होने वाला है। 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस बीच आपको जानना चाहिए कि अब तक टी20 विश्व कप के सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी किसने की है और उस कप्तान के रिकॉर्ड कैसे हैं।
    Image Source : getty
    टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच एक बार​ फिर से शुरू होने वाला है। 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस बीच आपको जानना चाहिए कि अब तक टी20 विश्व कप के सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी किसने की है और उस कप्तान के रिकॉर्ड कैसे हैं।
  • भारत के एमएस धोनी ही वो कप्तान हैं, जिन्होंने अब तक टी20 विश्व कप के सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई है। धोनी साल 2007 से लेकर 2016 तक इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान कुल मिलाकर 33 मैचों में उन्होंने कप्तानी की। इसमें से 20 में जीत मिली और 11 में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा। एक मैच टाई रहा और एक मैच ऐसा भी था, जिसका रिजल्ट नहीं आया। साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
    Image Source : getty
    भारत के एमएस धोनी ही वो कप्तान हैं, जिन्होंने अब तक टी20 विश्व कप के सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई है। धोनी साल 2007 से लेकर 2016 तक इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान कुल मिलाकर 33 मैचों में उन्होंने कप्तानी की। इसमें से 20 में जीत मिली और 11 में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा। एक मैच टाई रहा और एक मैच ऐसा भी था, जिसका रिजल्ट नहीं आया। साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
  • न्यूजीलैंड के ​केन विलियमसन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। केन विलियमसन ने साल 2016 से लेकर 2024 तक आईसीसी टी20 विश्व कप खेला और इस दौरान वे 21 मैचों में अपनी टीम के कप्तान रहे। इस 21 मैचों में से 14 में जीतने में कामयाब रहे, वहीं 7 में हार मिली। अब वे अपनी टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं और कभी कभार ही टीम के साथ नजर आते हैं।
    Image Source : pti
    न्यूजीलैंड के ​केन विलियमसन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। केन विलियमसन ने साल 2016 से लेकर 2024 तक आईसीसी टी20 विश्व कप खेला और इस दौरान वे 21 मैचों में अपनी टीम के कप्तान रहे। इस 21 मैचों में से 14 में जीतने में कामयाब रहे, वहीं 7 में हार मिली। अब वे अपनी टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं और कभी कभार ही टीम के साथ नजर आते हैं।
  • वेस्टइंडीज के धाकड़ कप्तानों में से एक डेरेन सैमी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। सैमी साल 2012 से लेकर 2016 तक टी20 विश्व कप में अपनी टीम ​का हिस्सा रहे, इस दौरान उन्होंने 18 मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई। इसमें से 11 जीते और 5 में हार का मुंह देखना पड़ा। एक मैच टाई पर समाप्त हुआ और एक का कोई परिणाम नहीं आया।
    Image Source : afp
    वेस्टइंडीज के धाकड़ कप्तानों में से एक डेरेन सैमी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। सैमी साल 2012 से लेकर 2016 तक टी20 विश्व कप में अपनी टीम ​का हिस्सा रहे, इस दौरान उन्होंने 18 मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई। इसमें से 11 जीते और 5 में हार का मुंह देखना पड़ा। एक मैच टाई पर समाप्त हुआ और एक का कोई परिणाम नहीं आया।
  • पाकिस्तान के बाबर आजम भी इस​ लिस्ट में आते हैं। वे फिलहाल चौथे नंबर पर हैं। बाबर आजम ने साल 2021 से लेकर 2024 तक टी20 विश्व कप खेला। इस दौरान उन्होंने 17 मैचों में कप्तानी करते हुए 11 में जीत दर्ज की और पांच में हार गए। एक मैच टाई पर भी समाप्त हुआ। अब बाबर आजम अपनी टीम के कप्तान तो नहीं हैं, लेकिन इस बार पाकिस्तान की जो टीम चुनी गई है, उसमें जरूर उनका नाम आता है।
    Image Source : ap
    पाकिस्तान के बाबर आजम भी इस​ लिस्ट में आते हैं। वे फिलहाल चौथे नंबर पर हैं। बाबर आजम ने साल 2021 से लेकर 2024 तक टी20 विश्व कप खेला। इस दौरान उन्होंने 17 मैचों में कप्तानी करते हुए 11 में जीत दर्ज की और पांच में हार गए। एक मैच टाई पर भी समाप्त हुआ। अब बाबर आजम अपनी टीम के कप्तान तो नहीं हैं, लेकिन इस बार पाकिस्तान की जो टीम चुनी गई है, उसमें जरूर उनका नाम आता है।
  • इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड का नाम इस लिस्ट में नंबर 5 पर है। कॉलिंगवुड ने साल 2007 से लेकर 2010 तक टी20 विश्व कप खेला। इस दौरान 17 मैचों में उन्हें कप्तानी भी करने का मौका मिला। इसमें से वे आठ ही मैच जीत पाए और आठ मुकाबले हार गए। एक मैच ऐसा भी रहा, जिसका रिजल्ट नहीं आया।
    Image Source : afp
    इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड का नाम इस लिस्ट में नंबर 5 पर है। कॉलिंगवुड ने साल 2007 से लेकर 2010 तक टी20 विश्व कप खेला। इस दौरान 17 मैचों में उन्हें कप्तानी भी करने का मौका मिला। इसमें से वे आठ ही मैच जीत पाए और आठ मुकाबले हार गए। एक मैच ऐसा भी रहा, जिसका रिजल्ट नहीं आया।