Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. घर पर बनाएं हलवाई जैसी लच्छेदार इमरती, फटाफट नोट करें रेसिपी

घर पर बनाएं हलवाई जैसी लच्छेदार इमरती, फटाफट नोट करें रेसिपी

How to Make Imarti at Home: इमरती का नाम सुनते ही वह केसरिया रंग और कुरकुरा, रसीला स्वाद याद आ जाता है। हलवाई जैसी परफेक्ट 'लच्छेदार' इमरती बनाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है, बस दाल के बैटर और फेंटने के तरीके पर ध्यान देना होता है। तो चलिए जानते हैं घर पर हलवाई जैसी लच्छेदार इमरती कैसे बनाएं।

Written By: Ritu Raj
Published : Jan 28, 2026 11:31 am IST, Updated : Jan 28, 2026 11:31 am IST
घर पर बनाएं हलवाई जैसी लच्छेदार इमरती- India TV Hindi
Image Source : DIVINE KHANA/YOUTUBE घर पर बनाएं हलवाई जैसी लच्छेदार इमरती

भारत में कई ऐसाी मिठाइयां मिलती है जिनका स्वाद काफी अनोखा होता है। इन्हीं मिठाइयों में से एक है इमरती। बाहर से कुरकुरी और अंदर से रसीली इस मिठाई का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। त्योहारों हो या फिर कोई खास अवसर यह मिठाई अक्सर बनाई जाती है। लेकिन घर पर हलवाई जैसी लच्छेदार इमरती नहीं बन पाती लेकिन यहां हम आपके लिए आसान सी रेसिपी लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप घर पर हलवाई जैसी लच्छेदार इमरती बना सकते हैं। फटाफट नोट कर लें रेसिपी। 

सामग्री

धुली उड़द दाल -1 कप (रात भर या 4-5 घंटे भीगी हुई)
चीनी - 2 कप (चाशनी के लिए)
पानी 1 कप
कॉर्नफ्लोर/आरारोट - 2 बड़े चम्मच (कुरकुरेपन के लिए)
नारंगी फूड कलर - एक चुटकी
इलायची पाउडर - ½ छोटा चम्मच
घी या रिफाइंड तेल - तलने के लिए

बनाने की तरीका 

स्टेप 1 - सबसे पहले भीगी हुई दाल का पानी निकाल दें। इसे मिक्सी में बहुत कम पानी (जरूरत हो तो सिर्फ 1-2 चम्मच) डालकर एकदम बारीक पीस लें। पेस्ट जितना चिकना होगा, इमरती उतनी ही बढ़िया बनेगी।
 
स्टेप 2 - दाल के पेस्ट को एक बड़े बर्तन में निकालें। इसमें फूड कलर और कॉर्नफ्लोर डालें। अब इसे अपने हाथों से एक ही दिशा में तब तक फेंटें जब तक कि पेस्ट हल्का और फ्लफी न हो जाए।
 
स्टेप 3 - एक पैन में चीनी और पानी डालकर उबालें। इसमें इलायची पाउडर डालें। हमें एक तार से थोड़ी कम चिपचिपी चाशनी चाहिए। चाशनी तैयार होने पर गैस बंद कर दें।
 
स्टेप 4 - एक कपड़े में छेद करके या प्लास्टिक की दूध की थैली में बैटर भरें। एक चपटी कड़ाही में घी गरम करें। अब पहले दो छोटे घेरे बनाएं। फिर उन घेरों के ऊपर छोटे-छोटे छल्ले बनाते हुए डिज़ाइन पूरी करें। 
 
स्टेप 5 - इमरती को दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें। कड़ाही से निकालते ही इसे गुनगुनी चाशनी में डाल दें। 2-3 मिनट तक डूबा रहने दें, फिर बाहर निकाल लें। आपकी हलवाई जैसी लच्छेदार इमरती बनकर तैयार है। अब इसका आनंद लें। 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement