Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'फरारी कार हैं जसप्रीत बुमराह, अगर इंजन ठीक तो कार परफॉर्म करेगी;' किसने की भारतीय बॉलर की जमकर तारीफ

'फरारी कार हैं जसप्रीत बुमराह, अगर इंजन ठीक तो कार परफॉर्म करेगी;' किसने की भारतीय बॉलर की जमकर तारीफ

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में काफी अच्छा देखने को मिला है। वहीं उनको लेकर गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल का भी बयान सामने आया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 28, 2026 09:00 am IST, Updated : Jan 28, 2026 09:09 am IST
जसप्रीत बुमराह- India TV Hindi
Image Source : AP जसप्रीत बुमराह

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके शुरुआती तीनों मुकाबले जीतने के साथ अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का गेंद से वही पुराना फॉर्म देखने को मिला जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। बुमराह ने तीसरे टी20 मैच में अपने चार ओवर्स में जहां सिर्फ 17 रन दिए तो वहीं तीन विकेट भी लेने में कामयाब रहे जिसमें उन्होंने 2 कीवी बल्लेबाजों को बोल्ड भी किया। बुमराह के इस प्रदर्शन के बाद अब चौथे टी20 मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल का उनको लेकर बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बुमराह को फरारी कार बताया है।

मोर्कल ने बताया क्यों बुमराह को दिया फरारी टैग

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेलना है। इस मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की तरफ से गेंदबाजी मोर्ने मोर्कल आए थे, जिन्होंने बुमराह को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह एक फरारी कार की तरह हैं। अगर आप इंजन, फ्यूल और बाकी सब कुछ ठीक तरह से रखते हैं तो कार अच्छा परफॉर्म करती है। उसी तरह बुमराह भी हैं जो एक बिल्कुल ही अलग तरह के गेंदबाज हैं जिनको कोई भी बल्लेबाज हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकता है। लेकिन दिन के अंत में हर किसी को बात करने के लिए किसी की जरूरत होती है। बुमराह से हमेशा सभी को काफी उम्मीदें होती हैं, वह फिर चाहे एक बेहतरीन स्पेल या फिर अहम समय पर विकेट निकालकर देना। उसने ऐसा अधिकतर मौकों पर करके दिखाया है, लेकिन कभी-कभी ये बोझ भारी भी पड़ जाता है।

हमें बुमराह का बेहतर इस्तेमाल करना होगा

मोर्ने मोर्कल ने बुमराह को लेकर आगे कहा कि हर टीम अपनी गेंदबाजी की प्लानिंग अपने बेहतर और भरोसेमंद गेंदबाजों को ध्यान में रखकर बनाती हैं और हमारे लिए भी बुमराह उसी लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि हमें ये ध्यान रखना होता है कि यह भरोसा निर्भरता पर नहीं बदलना चाहिए। हमें बुमराह का एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि वह उनसे अच्छे परिणाम हासिल किए जा सके। बता दें कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है।

ये भी पढ़ें

सालों का इंतजार खत्म, क्रिकेट जगत को मिला 8वां महाबली बल्लेबाज, जो रूट ने रचा ऐतिहासिक कीर्तिमान

WPL 2026: गुजरात की जीत से प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक, 2 स्थान के लिए चार टीमें दावेदार

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement