विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का 17वां लीग मुकाबला वडोदरा के स्टेडियम में गुजरात जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच में खेला गया, जिसका अंत काफी रोमांचक देखने को मिला। गुजरात जाएंट्स की टीम ने इस मैच में आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए 9 रनों का बचाव करते हुए तीन रनों से मुकाबलों को अपने नाम किया। गुजरात की इस जीत से प्लेऑफ में पहुंचने की रेस अब काफी रोमांचक हो गई है, जिसमें 2 स्थानों के लिए अभी भी चारों टीमें रेस में बनी हुई हैं। स्मृति मंधाना की कप्तानी में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 मैचों में 5 जीत और 2 हार के साथ पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है।
गुजरात के लिए आखिरी लीग मैच काफी अहम
WPL 2026 में अभी तक गुजरात जाएंट्स की टीम ने कुल 7 लीग मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 4 में जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं और तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अभी वह प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जिसमें उनका नेट रनरेट -0.271 का है। ऐसे में गुजरात जाएंट्स टीम के लिए उनका आखिरी लीग मैच काफी अहम रहने वाला है जो 30 जनवरी को उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम से खेलना है। यदि गुजरात इस मैच को जीतने में कामयाब रहती है तो 10 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्की कर लेगी। हालांकि हार मिलने पर गुजरात जाएंट्स को फिर दूसरे मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।
मुंबई इंडियंस के लिए करो या मरो की स्थिति
डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में प्रदर्शन काफी उतार चढ़ाव भरा देखने को मिला है। अभी वह लीग स्टेज में 7 मुकाबले खेलने के बाद सिर्फ तीन में जीत हासिल कर सकी हैं और चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है, जिसमें उनका नेट रनरेट 0.146 का है। ऐसे में गुजरात जाएंट्स के खिलाफ होने वाले लीग स्टेज के आखिरी मैच में यदि वह जीत हासिल करने में कामयाब होती हैं तो प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को लगभग पक्का कर लेंगी।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए लीग स्टेज का आखिरी मैच काफी अहम
गुजरात जाएंट्स के खिलाफ मिली तीन रनों की हार से दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह अब काफी कठिन हो गई है, जिसमें उनके लिए एक फरवरी को होने वाले यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबला काफी अहम रहने वाला है। इस मैच में हार जहां उनका सफर प्लेऑफ से पहले ही खत्म कर देगा तो वहीं यदि वह जीत हासिल करती हैं तो मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा। अभी दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 7 मैचों में जहां सिर्फ तीन में जीत हासिल की है तो वहीं उनका नेट रनरेट -0.164 का है, जिसे भी उन्हें सुधारना जरूरी होगा।
यूपी के पास आखिरी 2 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का बेहतर मौका
प्वाइंट्स टेबल में सबसे अंतिम पायदान पर मौजूद यूपी वॉरियर्स को अभी लीग स्टेज में 2 मैच खेलने हैं, जिसमें एक में उनका सामना 29 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से होगा तो वहीं दूसरा मैच एक फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। यूपी यदि इन दोनों ही मैच में से किसी एक में भी हार का सामना करती है तो उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता बंद हो जाएगा। यूपी वॉरियर्स के अभी 6 मैचों में 2 जीत और चार हार हैं, जिसमें उनके कुल चार अंक हैं और वहीं उनका नेट रनरेट -0.769 का है।
ये भी पढ़ें
फरवरी-मार्च में खेली जाएगी ODI और T20I सीरीज, एशियाई टीम करेगी वेस्टइंडीज का दौरा
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों से खेलने वाला पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान में बना कोच