-
Image Source : Screen grab Youtube yrf/primevideoin
26 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक, पूरा हफ्ता दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस हफ्ते सिर्फ थिएटर्स में ही नहीं, ओटीटी में भी एंटरटेनमेंट फुल डोज में मिलने वाला है, क्योंकि एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज इस हफ्ते दस्तक दे रही हैं। तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते रिलीज होने जा रही फिल्मों और सीरीज के बारे में।
-
Image Source : Instagram/@itsvijayvarma
गुस्ताख इश्क- नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा और फातिमा सना शेख स्टारर 'गुस्ताख इश्क' बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म 27 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है तो अब ओटीटी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
-
Image Source : Instagram/@akshaykumar
व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया- अक्षय कुमार पहले भी 'खतरों के खिलाड़ी' जैसा स्टंट बेस्ड रियेलिटी शो होस्ट कर चुके हैं और अब एक बार फिर दर्शकों के बीच रियेलिटी शो के साथ रहे हैं। अक्षय का नया शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया' है, जो 27 जनवरी से सोनी टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर शुरू होगा।
-
Image Source : Instagram/@primevideo
द रेकिंग क्रू- जेसन मोमोआ और डेव बटिस्टा की एक्शन-थ्रिलर 'द रेकिंग क्रू' भी ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। दर्शक 27 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर इसका लुत्फ उठा सकेंगे।
-
Image Source : screen grab youtube Marvel Entertainment
वंडर मैन - मार्वल स्टूडियोज की 'वंडर मैन' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। ये सीरीज 28 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
-
Image Source : Instagram/@officialjiostudios
धुरंधर- दर्शक लंबे समय से रणवीर सिंह की 'धुरंधर' की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अब खबर है कि बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। फिल्म के 30 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग की उम्मीद है।
-
Image Source : screen grab youtube yrf
मर्दानी- इस हफ्ते रानी मुखर्जी भी बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाली हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 3' भी इसी शुक्रवार यानी 30 जनवरी को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसे लेकर पहले से ही काफी बज बना हुआ है।
-
Image Source : Instagram/@primevideoin
दलदल- अगर आप सस्पेंस थ्रिलर और सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमने वाली फिल्मों और सीरीज के फैन हैं तो इस हफ्ते आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर कुछ बेहद दिलचस्प देखने को मिलेगा। भूमि पेडनेकर स्टारर 'दलदल' 30 जनवरी को स्ट्रीम की जाएगी, जिसका ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच हलचल पैदा कर चुका है।