तेलंगाना की गोशामहल सीट से विधायक टी राजा सिंह को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, विधायक राजा सिंह को रविवार की शाम हैदराबाद स्थित उनके आवास पर धमकी भरा पत्र मिला। राजा सिंह ने बताया है कि पत्र में खुद को अब्दुल हफीज बताने वाले एक शख्स ने धमकी दी है कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती और न ही उसे किसी तरह का नुकसान पहुंचा सकती है। बता दें कि टी राजा सिंह ने भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था। हालांकि, उन्होंने 2025 की शुरुआत में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
विधायक टी राजा सिंह ने क्या बताया?
धमकी भरे पत्र मिलने को लेकर गोशामहल विधायक टी राजा सिंह ने कहा- "कल शाम मेरे घर के पते पर एक धमकी भरा पत्र आया। पहले भी ऐसे कई पत्र आ चुके हैं और हमने डीजीपी, कमिश्नर और यहां तक कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूछा है कि ये कौन लोग हैं जो धमकी भरे फोन कर रहे हैं, धमकी भरे पत्र भेज रहे हैं। हमने उनसे उन्हें पकड़ने के लिए कहा, लेकिन पुलिस आज तक एक भी व्यक्ति को नहीं पकड़ पाई है। कल शाम जो पत्र आया था वह एक ऐसे व्यक्ति का था जिसने खुले तौर पर लिखा था कि पुलिस ने उसे बुलाया था। उन्होंने उसकी शिकायत का सत्यापन किया, उसका आधार कार्ड लिया और उसे जाने दिया। उसने लिखा कि पुलिस उसका कुछ नहीं कर सकी। उसने ये शब्द लिखे और अब मेरे बेटे को धमकी दे रही है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।"
तेलंगाना पुलिस कठपुतली बन गई है- राजा सिंह
विधायक टी राजा सिंह ने कहा- "हमारी तेलंगाना पुलिस कठपुतली बन गई है, जो सत्ता में बैठे नेताओं की धुन पर नाच रही है। मैं अपने डीजीपी, कमिश्नर और मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे पता लगाएं कि ये बार-बार धमकी भरे कॉल और पत्र कौन भेज रहे हैं और किस डाकघर से भेजे जा रहे हैं। आसपास सीसीटीवी कैमरे हो सकते हैं। उन्हें पकड़ो, जांच करो। ऐसे धमकी भरे पत्रों से हम नहीं डरेंगे, न ही हमारा परिवार डरेगा.' मेरे बाद मेरा बेटा धर्म के लिए काम करता रहेगा। हम पहले ही उसे राजनीति के लिए नहीं बल्कि धार्मिक कार्यों के लिए प्रोजेक्ट कर चुके हैं।"
हम धमकी भरे कॉल-पत्रों से नहीं डरेंगे- विधायक राजा सिंह
विधायक टी राजा सिंह ने कहा- "जिस प्रकार छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद संभाजी महाराज ने धर्म की रक्षा की, उसी प्रकार हमारे बाद हमारा पुत्र भी धर्म कर्म के मार्ग पर चलेगा। मेरा पूरा परिवार धर्म कर्म के मार्ग पर चलेगा। हम इस प्रकार के धमकी भरे कॉल या पत्रों से नहीं डरेंगे, न ही हमारा परिवार डरेगा।"
ये भी पढ़ें- "अब औकात दिखाना जरूरी", बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या से भड़के विधायक टी राजा सिंह का बड़ा बयान