Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इंडिया पर टैरिफ लगाने वाले ट्रंप का गणतंत्र दिवस पर बड़ा मैसेज, बोले- 'अमेरिका और भारत...'

इंडिया पर टैरिफ लगाने वाले ट्रंप का गणतंत्र दिवस पर बड़ा मैसेज, बोले- 'अमेरिका और भारत...'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह पर बधाई दी। ट्रंप की शुभकामनाएं ऐसे वक्त आई हैं जब अमेरिका की व्यापार और शुल्क नीतियों सहित कई मुद्दों पर दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 26, 2026 05:03 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 05:03 pm IST
donald trump- India TV Hindi
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप ने भारत गणतंत्र दिवस पर बधाई दी।

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आज दुनिया ने नए भारत की ताकत देखा। आज 77वें गणतंत्र दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर का रीप्ले हुआ। आसमान में इंडियन एयरफोर्स ने सिंदूर फॉर्मेशन बनाया और जमीन पर तीनों सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की झांकी निकाली। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बधाई देते हुए कहा कि दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र होने के नाते अमेरिका और भारत एक ऐतिहासिक बंधन साझा करते हैं। ट्रंप की शुभकामनाएं ऐसे वक्त आई हैं जब अमेरिका की व्यापार और शुल्क नीतियों सहित कई मुद्दों पर दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव है।

ट्रंप ने क्या कहा?

उन्होंने कहा, अमेरिका की जनता की ओर से, मैं भारत सरकार और लोगों को उनके 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, अमेरिका और भारत दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र होने के नाते एक ऐतिहासिक बंधन साझा करते हैं। ट्रंप का यह संदेश नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया।

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत को शुभकामनाएं दीं और कहा कि दोनों देशों के बीच एक ‘‘ऐतिहासिक जुड़ाव’’ है। उन्होंने कहा, रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों और उभरती प्रौद्योगिकियों पर हमारे घनिष्ठ सहयोग से लेकर ‘क्वाड’ के माध्यम से हमारी बहुस्तरीय भागीदारी तक, अमेरिका-भारत संबंध हमारे दोनों देशों और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए वास्तविक परिणाम प्रदान करते हैं। रूबियो ने एक बयान में कहा कि वह साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हैं। 

परेड में शामिल थे अमेरिका निर्मित हेलीकॉप्टर

बता दें कि इस बार परेड में अमेरिका निर्मित परिवहन विमान सी-130जे और अपाचे हेलीकॉप्टर सहित कई लड़ाकू विमान थे।  इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में दो चीफ गेस्ट थे यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने आज कर्तव्य पथ पर भारत की ताकत को लाइव देखा। इस बार मुख्य परेड की थीम वंदेमातरम् पर रखी गई थी। परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर 30 झांकियां निकलीं, जो 'स्वतंत्रता का मंत्र-वंदे मातरम्, समृद्धि का मंत्र-आत्मनिर्भर भारत' थीम पर आधारित थी। इस दौरान इंडियन एयरफोर्स के 29 एयर क्राफ्ट ने फ्लाईपास्ट किया। इनमें 16 फाइटर जेट, 4 ट्रांसपोर्ट विमान और 9 हेलिकॉप्टर शामिल हुए।  

यह भी पढ़ें-

अमेरिका को न्यूक्लियर डेटा लीक करने का आरोप, घेरे में चीन का टॉप जनरल; शुरू हुई जांच

भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर अमेरिका में चल क्या रहा था? लीक हुआ ट्रंप के सांसद का ऑडियो; खुले राज

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement