टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाई है, जिनमें से कुछ के सितारे बुलंदियों पर पहुंच गए तो कुछ को असफलताओं का मुंह देखना पड़ा और आज भी कई स्टार ऐसे हैं जो फिल्मी पर्दे पर अपने आपको काबिज करने की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिसने टीवी पर सफलता हासिल करने के बाद बॉलीवुड नहीं बल्कि पंजाबी सिनेमा में खुद को स्थापित किया और आज इंडस्ट्री की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सरगुन मेहता की, जो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट हीरोइन और अब प्रोड्यूसर बन चुकी हैं।
कभी झेलना पड़ा रिजेक्शन
सरगुन मेहता एक समय पर टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थीं, लेकिन यहां भी उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। एक बार तो एक शख्स ने उन्हें ये तक कह दिया था कि कोई भी उन्हें अपने सीरियल में बतौर हीरोइन कास्ट नहीं करेगा और उन्हें साइड रोल करके ही काम चलाना पड़ेगा। एक्ट्रेस ने खुद एक बार कहा था कि एक सीरियल में साइड रोल करने के दौरान उन्हें खुद को लेकर काफी बुरा लग रहा था। उन्हें हर समय बस ये लगता था जैसे वह किसी जाल में फंस गई हैं, उन्हें उनके काम के लिए तारीफें भी नहीं मिल रही थीं, जिससे वह काफी निराश थीं।
सरगुन मेहता का करियर
सरगुन मेहता ने '12/24 करोल बाग' से अपना करियर शुरू किया था। सरगुन का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के करोड़ीमल कॉलेज से अपनी पढ़ाई की। कॉलेज के दिनों में उन्होंने एक्स्ट्रा केरिकुलर एडमिशन कोटे से उन्हें एडमिशन मिला था, लेकिन आर्ट फॉर्म उनके लिए काफी संघर्ष भरा रहा। यही कारण था कि वह इससे बाहर आना चाहती थीं। एक दिन वह अपने दोस्तों के साथ एक ऑडिशन के लिए गईं और उन्हें इसके लिए सिलेक्ट कर लिया गया और इसी के साथ उनका एक्टिंग करियर भी शुरू हो गया। ये शो था '12/24 करोल बाग', जिससे सरगुन ने एक्टिंग डेब्यू किया था।
लगातार फ्लॉप हो रहे थे शो
सरगुन अपने करियर में 'अपनों के लिए गीता का धर्मयुद्ध', 'क्या हुआ तेरा वादा', 'फुलवा' जैसे शोज में काम किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जब करियर ढलान पर था और वह हताश थीं, तभी उन्हें पंजाबी फिल्म 'अंग्रेज' मिली, जिसने उनकी किस्मत पलट दी। इसके बाद सरगुन ने टीवी से किनारा करके पंजाबी सिनेमा में ही अपने करियर को आगे बढ़ाया। 2019 में रिलीज हुई 'काला शाह काला' ने तो कमाई के मामले में इतिहास ही रच दिया। इस फिल्म में सरगुन मेहता के साथ बिन्नू ढिल्लों और जॉर्डन संधू जैसे कलाकार नजर आए थे। पंजाबी इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद से सरगुन बैक टू बैक हिट दे रही हैं और अब प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं। यही नहीं अपने खर्चे पर बनाया उनका गाना 'वे हानियां' तो यूट्यूब पर 331,695,566 व्यूज हासिल कर चुका है।
ये भी पढ़ेंः तलविंदर संग रिश्ते पर दिशा पाटनी ने लगाई मुहर! हाथों में हाथ डालें, दोनों का दिखा बेफिक्र अंदाज
Border 2: कौन हैं निर्मलजीत सिंह सेखों, रुला रही जिसकी शहादत, दिलजीत दोसांझ ने इस रोल में फूंकी जान