Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. अर्शदीप सिंह बनाम शाहीन अफरीदी, 73 टी20 मैचों के बाद देखे आंकड़ों में किसका है दबदबा

अर्शदीप सिंह बनाम शाहीन अफरीदी, 73 टी20 मैचों के बाद देखे आंकड़ों में किसका है दबदबा

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published : Jan 23, 2026 05:21 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 05:21 pm IST
  • भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने के बाद से लगातार प्रमुख बॉलर की भूमिका को अदा किया है, जिसमें उनका मौजूदा फॉर्म भी काफी शानदार देखने को मिला है। अर्शदीप सिंह की गिनती टी20 फॉर्मेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है, जिनका अब तक का रिकॉर्ड घर और बाहर दोनों ही जगह शानदार देखने को मिला है। ऐसे में हम आपको अर्शदीप सिंह और बाबर आजम की तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें दोनों का टी20 इंटरनेशनल में अब तक का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
    Image Source : AP
    भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने के बाद से लगातार प्रमुख बॉलर की भूमिका को अदा किया है, जिसमें उनका मौजूदा फॉर्म भी काफी शानदार देखने को मिला है। अर्शदीप सिंह की गिनती टी20 फॉर्मेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है, जिनका अब तक का रिकॉर्ड घर और बाहर दोनों ही जगह शानदार देखने को मिला है। ऐसे में हम आपको अर्शदीप सिंह और बाबर आजम की तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें दोनों का टी20 इंटरनेशनल में अब तक का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
  • अर्शदीप सिंह ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 73 मुकाबले खेले हैं, तो वहीं शाहीन अफरीदी को लेकर बात की जाए तो उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 96 मैच खेले हैं। ऐसे में हम आपको अर्शदीप सिंह और शाहीन अफरीदी का 73-73 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं। अर्शदीप सिंह ने 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 72 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 19.01 के औसत से 111 विकेट हासिल किए हैं। शाहीन अफरीदी ने 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 73 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 21.28 के औसत से 97 विकेट हासिल किए थे।
    Image Source : AP
    अर्शदीप सिंह ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 73 मुकाबले खेले हैं, तो वहीं शाहीन अफरीदी को लेकर बात की जाए तो उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 96 मैच खेले हैं। ऐसे में हम आपको अर्शदीप सिंह और शाहीन अफरीदी का 73-73 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं। अर्शदीप सिंह ने 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 72 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 19.01 के औसत से 111 विकेट हासिल किए हैं। शाहीन अफरीदी ने 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 73 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 21.28 के औसत से 97 विकेट हासिल किए थे।
  • अर्शदीप सिंह का 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद इकॉनमी रेट देखा जाए जो इस फॉर्मेट में काफी अहम माना जाता है वह 8.39 का रहा है। शाहीन अफरीदी का 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद इकॉनमी रेट 7.8 का रहा था।
    Image Source : AP
    अर्शदीप सिंह का 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद इकॉनमी रेट देखा जाए जो इस फॉर्मेट में काफी अहम माना जाता है वह 8.39 का रहा है। शाहीन अफरीदी का 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद इकॉनमी रेट 7.8 का रहा था।
  • अर्शदीप सिंह का 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन को देखा जाए तो वह 9 रन देकर 4 विकेट है। शाहीन अफरीदी का 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट था।
    Image Source : AP
    अर्शदीप सिंह का 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन को देखा जाए तो वह 9 रन देकर 4 विकेट है। शाहीन अफरीदी का 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट था।
  • अर्शदीप सिंह 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एकबार भी किसी मुकाबले में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा करने में कामयाब नहीं हो सके हैं। वहीं इस मामले में पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लेकर बात की जाए तो उनका रिकॉर्ड भी कुछ इसी तरह का देखने को मिला है।
    Image Source : AP
    अर्शदीप सिंह 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एकबार भी किसी मुकाबले में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा करने में कामयाब नहीं हो सके हैं। वहीं इस मामले में पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लेकर बात की जाए तो उनका रिकॉर्ड भी कुछ इसी तरह का देखने को मिला है।
  • अर्शदीप सिंह और शाहीन अफरीदी दोनों में से किस गेंदबाज ने 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद सबसे ज्यादा मेडन ओवर्स फेंके हैं तो उसमें दोनों ही गेंदबाज बराबरी पर खड़े हुए नजर आते हैं। अर्शदीप सिंह ने जहां 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2 मेडन ओवर्स फेंके हैं तो शाहीन अफरीदी भी सिर्फ 2 मेडन ओवर्स ही फेंकने में कामयाब हो सके थे।
    Image Source : AP
    अर्शदीप सिंह और शाहीन अफरीदी दोनों में से किस गेंदबाज ने 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद सबसे ज्यादा मेडन ओवर्स फेंके हैं तो उसमें दोनों ही गेंदबाज बराबरी पर खड़े हुए नजर आते हैं। अर्शदीप सिंह ने जहां 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2 मेडन ओवर्स फेंके हैं तो शाहीन अफरीदी भी सिर्फ 2 मेडन ओवर्स ही फेंकने में कामयाब हो सके थे।