Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. प्लास्टिक की चाय छन्नी कैसे साफ करें, इस ट्रिक से निकल जाएगी छेदों में फंसी चाय पत्ती, सफेद चमकने लगेगी

प्लास्टिक की चाय छन्नी कैसे साफ करें, इस ट्रिक से निकल जाएगी छेदों में फंसी चाय पत्ती, सफेद चमकने लगेगी

How To Clean Plastic Tea Stainer: प्लास्टिक की चाय की छन्नी लगातार इस्तेमाल करने से गंदी हो जाती है। छन्नी के छेद बंद हो जाते हैं और रंग काला पड़ जाता है। इस उपाय से प्लास्टिक की चाय की छन्नी को मिनटों में चमका सकते हैं।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jan 23, 2026 12:42 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 12:42 pm IST
प्लास्टिक की चाय छन्नी कैसे साफ करें- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV प्लास्टिक की चाय छन्नी कैसे साफ करें

Chai Ki Chhanni Kaise Saaf Karen: चाय छानने के लिए कुछ लोग प्लास्टिक की छन्नी का इस्तेमाल करते हैं। अगर इसकी ठीक से सफाई न की जाए तो लंबे समय में छन्नी के छेदों में चाय पत्ती जमा हो जाती है। इससे चाय की छन्नी ब्लॉक हो जाती है और कोई भी चीज अच्छी तरह से नहीं छन पाती है। प्लास्टिक की चाय की छन्नी का रंग चाय के रंग से कई बार काला या ब्राउन हो जाता है, जो दिखने में गंदा लगता है। अगर आप इसे रोजाना अच्छी तरह साफ करें या हफ्ते में 1 बार इस ट्रिक से क्लीन कर लेंगे तो छन्नी नई जैसी चमकने लगेगी। आइये जानते हैं प्लास्टिक की चाय छन्नी को साफ करने का तरीका और उपाय।

स्टील की छन्नी को जिस तरह से गैस पर जलाकर साफ किया जाता है वैसे आप प्लास्टिक की छन्नी को साफ नहीं कर सकते हैं। इससे छन्नी जल जाएगी और खराब हो जाएगी। प्लास्टिक की छन्नी खरीदते वक्त एक सबसे जरूरी बात ये है कि छन्नी एक परत वाली ही होनी चाहिए। डबल लेयर छन्नी में बीच में चाय की पत्ती का पाउडर जैसा जमा होने लगता है जिसे साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है। 

प्लास्टिक की चाय छन्नी कैसे साफ करें?

बेकिंग सोडा और सिरका- सबसे पहले एक बाउल में 1 चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें और इसमें 2 चम्मच सफेद सिरका मिला दें। अगर आपके पास सिरका नहीं है तो इसकी जगह 2-3 चम्मच नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इसका एक घोल जैसा बना लें और उसमें छन्नी को डुबा दें। किसी टूथब्रथ की मदद से छन्नी पर हर जगह ये घोल लगा दें। आधा घंटे के लिए इसे छोड़ दें और फिर ब्रश की मदद से रगड़ते हुए साफ करें। छेदों को ब्रश की मदद से क्लीन करें। अब कोई बर्तन साफ करने वाला साबुन या लिक्विड लें और उससे छन्नी को क्लीन कर लें। इस ट्रिक से प्लास्टिक की गंदी छन्नी भी चमक जाएगी।

साबुन से साफ करें- नहाने वाला साबुन काफी चिकना होता है। प्लास्टिक की चाय की छन्नी को साफ करने के लिए पुरान नहाने वाले साबुन का उपयोग कर सकते हैं। छन्नी को गर्म पानी में डालकर निकाल लें और पूरे में साबुन की एक अच्छी परत जैसी लगा दें। अब इसे पूरा रात या 2-4 घंटे ऐसे ही लगाकर छोड़ दें। कोई पुराना टूथब्रश लें और छन्नी को रगड़ते हुए साफ कर लें। टूथब्रश के छन्नी की जाली के अंदरूनी हिस्सों में जाकर क्लीन करें। इससे गंदगी, चाय की पत्ती का रंग और छेद में फंसी चाय पत्ती निकल जाएगी। अब इसे गर्म पानी में डालकर अच्छी तरह से क्लीन कर लें।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement