Pakistan Cricket Team: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाना है। देर से ही सही, लेकिन आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि मजे की बात ये है कि विश्व कप के लिए पीसीबी ने अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम करेगी पाकिस्तान का दौरा
ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान का दौरा करेगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज विश्वकप की तैयारियों के नजरिए से अहम मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम पहले ही घोषित कर दी थी। अब पाकिस्तानी टीम भी आ गई है। इस सीरीज के लिए पीसीबी ने कुल 16 खिलाड़ी चुने हैं। खास बात ये है कि सलमान अली आगा ही टीम की कमान संभाले रहेंगे। साथ ही हाल में बीबीएल में अपनी खिल्ली उड़वाकर वापस लौटे बाबर आजम को भी टीम में जगह मिल गई है।
बाबर आजम के अलावा शाहीन अफरीदी की भी हुई वापसी
बाबर आजम के अलावा शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टी20 सीरीज नहीं खेली थी, जो श्रीलंका के खिलाफ हुई थी। इस लिहाज से देखें तो दोनों प्लेयर्स की वापसी हुई है। शाहीन शाह अफरीदी भी बीबीएल खेल रहे थे, लेकिन वहां उनकी जमकर धुनाई हुई। इस बीच वे चोटिल होकर वापस देश लौट आए थे। अब वे फिर से पाकिस्तान के लिए खेलते हुए नजर आंएगे। खास बात ये है कि मोहम्मद रिजवान की अब लगता है कि पूरी तरह से टीम से छुट्टी हो गई है। वे बीबीएल में खेल रहे हैं, लेकिन वहां उनसे भी रन नहीं बन रहे हैं। अब वे पाकिस्तानी टीम में भी शामिल नहीं किए गए हैं।
28 जनवरी से एक फरवरी तक होगी सीरीज
सीरीज का पहला मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 28 फरवरी को लाहौर पहुंचेगी। पता चला है कि पाकिस्तानी टीम और सपोर्ट स्टॉप 24 जनवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एकजुट होकर सीरीज की तैयारी करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक।
सीरीज का शेड्यूल
पहला T20I : गुरुवार : 29 जनवरी
दूसरा T20I : शनिवार : 31 जनवरी
तीसरा T20I : रविवार : 1 फरवरी
यह भी पढ़ें
U19 World Cup में भी होगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला, बन रहे हैं ये समीकरण
T20 World Cup 2026: क्या बदला जाएगा क्रिकेट विश्व कप का शेड्यूल! ICC को अभी करना है बड़ा ऐलान