Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. केरल को गुजरात वाले फॉर्मूले से जीतेगी BJP! जानें PM मोदी ने इसके बारे में क्या बताया?

केरल को गुजरात वाले फॉर्मूले से जीतेगी BJP! जानें PM मोदी ने इसके बारे में क्या बताया?

पीएम मोदी ने केरल को 4 नई ट्रेनों की सौगात दी। साथ ही, इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप हब की आधारशिला भी रखी। जानें पीएम मोदी ने केरल की रैली में क्या-क्या कहा।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Jan 23, 2026 09:32 am IST, Updated : Jan 23, 2026 12:36 pm IST
PM मोदी ने तिरुवनंतपुरम...- India TV Hindi
Image Source : @BJP4INDIA/X PM मोदी ने तिरुवनंतपुरम में रैली को संबोधित किया।

PM Modi Kerala Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार को) केरल के दौरे पर है। इस दौरान, PM मोदी ने केरल में इनोवेशन और Entrepreneurship हब का शिलान्यास किया। साथ ही, पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया, जिससे रेहड़ी-पटरी वालों को फायदा मिलेगा। पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में 3 नई अमृत भारत ट्रेनों, नागरकोइल-मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम-तांबरम, तिरुवनंतपुरम-चार्लापल्ली और त्रिशूर और गुरुवयूर के बीच एक नई यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

केरल में चलेगा गुजरात का फॉर्मूला?

PM मोदी ने कहा कि केरल में मौजूद वामपंथी गुट शायद मुझे पसंद ना करें। फिर भी, मुझे फैक्ट बताने दीजिए। 1987 से पहले, गुजरात में BJP एक हाशिए की पार्टी थी। 1987 में, BJP ने पहली बार अहमदाबाद नगर निगम पर कंट्रोल हासिल किया। ठीक उसी प्रकार जैसे पार्टी ने हाल ही में तिरुवनंतपुरम में जीत पाई है। तब से, गुजरात की पब्लिक ने हमें सेवा करने के मौके दिए हैं, और हम दशकों से ऐसा करते आ रहे हैं। हमारा सफर गुजरात के एक शहर से शुरू हुआ, और इसी प्रकार, केरल में भी हमारी शुरुआत एक शहर से हुई है। मैं मानना हूं कि यह दर्शाता है कि केरल की जनता बीजेपी पर भरोसा करने लगी है, और उसी प्रकार हमसे जुड़ रही है जैसे कभी गुजरात की जनता जुड़ी थी।

तिरुवनंतपुरम को Startup Hub बनाने की पहल

तिरुवनंतपुरम में PM मोदी ने कहा, 'आज केरल के विकास के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को नई गति मिली है। आज से केरल में Rail Connectivity और सशक्त हुई है। तिरुवनंतपुरम को देश का बड़ा Startup Hub बनाने के लिए पहल हुई है। आज केरल से, पूरे देश के लिए गरीब कल्याण से जुड़ी एक बड़ी शुरुआत भी हो रही है। आज पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड, लॉन्च किया गया है। इससे देशभर के रेहड़ी-ठेले, फुटपाथ पर काम करने वाले साथियों को लाभ होगा।'

विकसित भारत के लिए पूरा देश कर रहा काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'विकसित भारत के निर्माण के लिए पूरा देश मिलकर काम कर रहा है। इस डेवलपमेंट में हमारे शहरों ने अहम रोल निभाया है। पिछले 11 साल से हमारी सरकार ने शहरी बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण निवेश किया है।'

LDF-UDF से मुक्ति चाहता है केरल- PM मोदी

PM मोदी ने पोस्ट किया, 'आज तिरुवनंतपुरम में BJP-NDA की जनसभा को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं। हाल ही में संपन्न हुए नगर निगम चुनावों में इस शहर ने हमें जीत दिलाकर इतिहास रच दिया है। यह साफ है कि केरल एलडीएफ और यूडीएफ के बीच चल रहे धांधली से मुक्त होना चाहता है।'

PM मोदी 4 नई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

साथ ही, रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने 4 नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई, जिनमें 3 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। एक ऑफिशियल बयान के मुताबिक, इससे आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना के बीच क्षेत्रीय संपर्क मजबूत होगा। नई ट्रेनें यात्रियों के लिए सफर को ज्यादा किफायती और सुरक्षित बनाएंगी। साथ ही इलाके में टूरिज्म, बिजनेस, शिक्षा, रोजगार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी बढ़ेगा।

रेहड़ी-पटरी वालों के फायदे की बात

पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड, जो यूपीआई लिंक्ड ब्याज-मुक्त रिवॉल्विंग क्रेडिट फैसिलटी है, रेहड़ी-पटरी वालों को उससे तुरंत पैसे मिल जाएंगे। इससे डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा। औपचारिक क्रेडिट इतिहास बनाने में भी उनको मदद मिलेगी।

विज्ञान और इनोवेशन के सेक्टर में आएगा बूम

प्रधानमंत्री मोदी केरल के रेहड़ी-पटरी वालों समेत 1 लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि लोन भी बांटेंगे। विज्ञान और इनोवेशन के सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवनंतपुरम में CSIR-NIIST इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और उद्यमिता हब की आधारशिला रखी।

यह भी पढ़ें-

चाय का लालच देकर मासूम से दरिंदगी, जंगल में ले जाकर किया 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म

2027 में होने वाली जनगणना के प्रथम चरण में पूछे जाएंगे ये 33 सवाल, सरकार ने जारी की प्रश्नावली की अधिसूचना

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement