Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान पर होगा हमला? तेहरान के करीब पहुंचा अमेरिका का सबसे विध्वंसक जंगी बेड़ा

ईरान पर होगा हमला? तेहरान के करीब पहुंचा अमेरिका का सबसे विध्वंसक जंगी बेड़ा

अमेरिका के दुश्मनों का काल कहा जाने वाला विमानवाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन ईरान की ओर बढ़ रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को बार-बार चेतावनी दी है अब ऐसे में सवाल यह भी है कि क्या अमेरिका ईरान पर हमला करने वाला है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 23, 2026 09:22 am IST, Updated : Jan 23, 2026 09:22 am IST
अमेरिकी नौसेना का विमानवाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन- India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिकी नौसेना का विमानवाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन

US Aircraft Carrier USS Abraham Lincoln Near Iran: ईरान में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान को बार-बार चेतावनी दी थी। इसी दौरान अमेरिका ने अपने सबसे विध्वंसक जंगी बेड़े का मुंह ईरान की तरफ मोड़ दिया था। अमेरिकी नौसेना का विमानवाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन मध्य पूर्व की ओर बढ़ते हुए ईरान के करीब पहुंच है। यह पोत अपने साथ पूरा कैरियर स्ट्राइक ग्रुप लेकर जा रहा है, जिसमें गाइडेड मिसाइल क्रूजर, विध्वंसक जहाज, पनडुब्बियां और अन्य सहायक युद्धपोत शामिल हैं। 

ईरान की ओर बढ़ रहा है जंगी बेड़ा

अमेरिका का ये जंगी जहाजी बेड़ा एशिया-पैसिफिक से रवाना होकर अरब सागर में ईरान की ओर बढ़ रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद इसे एक 'आर्मडा' या 'फ्लोटिला' करार दिया है, जो ईरान पर नजर रखने और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई के लिए तैनात है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका किसी भी संघर्ष से बचना चाहते हैं और स्थिति पर बारीक नजर है। जंगी बेड़े की तैनाती को ईरान में विरोध प्रदर्शनों और सरकार की कड़ी कार्रवाई के जवाब में देखा जा रहा है।

बेमिसाल है विमानवाहक पोत

यूएसएस अब्राहम लिंकन को दुनिया के सबसे घातक विमानवाहक पोतों में गिना जाता है। इसके डेक पर दर्जनों आधुनिक लड़ाकू विमान तैनात रहते हैं, जैसे एफ-35सी लाइटनिंग II और एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट। यह पोत समुद्र, जमीन और हवा से हमले करने की क्षमता रखता है और इसके साथ चलने वाला स्ट्राइक ग्रुप दुश्मन के ठिकानों पर सटीक प्रहार कर सकता है। 

अमेरिका-ईरान में जारी है तनाव

अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार हुआ या परमाणु कार्यक्रम तेज हुआ तो सैन्य कार्रवाई हो सकती है। ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव को लेकर हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ईरान बातचीत के लिए इच्छुक दिख रहा है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने तेहरान को कड़ी चेतावनी भी दी थी। ट्रंप के इस बयान के जवाब में ईरान ने भी सख्त लहजे में प्रतिक्रिया दी है। ईरान ने कहा है कि उनकी उंगलियां ट्रिगर पर हैं और कोई भी गलत कदम भारी पड़ सकता है।

अलर्ट पर है इजरायल

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, अमेरिका के पास ईरान के मुकाबले उन्नत हथियार सिस्टम है। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि ईरान का एयर डिफेंस अमेरिकी स्टील्थ तकनीक और मिसाइलों के सामने कमजोर पड़ सकता है। इजरायल भी इस तनाव से सतर्क है और हाई अलर्ट पर चला गया है। इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा है कि आर्मी किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें:

अमेरिका ने WHO से खुद को किया बाहर, जिनेवा में हेडक्वार्टर के बाहर से उतारा गया झंडा

अमेरिका ने अब इस देश को लेकर जारी की चेतावनी, कहा- 'अगर राजनेता फैलाते हैं अस्थिरता तो करेंगे कार्रवाई'

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement