सोशल मीडिया आज के दौर में लोगों के लिए मनोरंजन ही नहीं बल्कि जान बचाने का भी साधन बनकर सामने आया है। ऐसा ही एक मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी सामने आया है। यहां एक 19 साल का युवक प्रेम प्रसंग से परेशान होकर अपनी जान देने जा रहा था। हालांकि, दिल्ली पुलिस की सोशल मीडिया कंट्रोल रूम की सतर्कता और फुर्ती से इस युवक की जान बच गई।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये पूरा मामला 21 जनवरी 2026 की शाम का है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक यूजर ने दिल्ली पुलिस को टैग कर के सूचना दी कि उसका एक परिचित युवक टेलीग्राम पर चैट के दौरान आत्महत्या की बात कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, युवक ने प्रेम प्रसंग से परेशान होकर रेलवे ट्रैक पर जान देने की बात कही थी।
पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया?
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया कंट्रोल रूम की टीम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की। युवक का नाम और मोबाइल नंबर मिलने के बाद जानकारी संबंधित थाना न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन को भेजी गई। जांच के दौरान पता चला कि युवक न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन नहीं, बल्कि हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। इसके बाद सोशल मीडिया कंट्रोल रूम ने तुरंत यह जानकारी हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन थाना पुलिस को दी।
बड़ी अनहोनी टल गई
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शंभू नाथ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और समय रहते युवक को सुरक्षित बचा लिया। इस तरह पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी अनहोनी टल गई। बाद में युवक की काउंसलिंग कराई गई और उसे सुरक्षित उसके चाचा के हवाले कर दिया गया, जो जैतपुर, दिल्ली के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- SBI ग्राहक सेवा केंद्र के मैनेजर को बेरहमी से पीटा, बिजली के खंभे से बांधकर किया हमला; VIDEO