इंग्लैंड क्रिकेट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नेशनल सिलेक्टर ल्यूक राइट इस्तीफा देने जा रहे हैं। ल्यूक राइट ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इस बात की आधिकारिक पुष्टि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कर दी है। यह घोषणा इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया में एशेज में 4-1 से हार के बाद हुई है। पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर ल्यूक राइट को नवंबर 2022 में इंग्लैंड टीम का सिलेक्टर नियुक्त किया गया था। अपने कार्यकाल के तीन साल से कुछ अधिक समय बाद वह यह जिम्मेदारी छोड़ने जा रहे हैं। हालांकि, उनके कार्यकाल के दौरान इंग्लैंड का प्रदर्शन ICC टूर्नामेंट्स में कुछ खास नहीं रहा।
इंग्लैंड का प्रदर्शन रहा साधारण
इंग्लैंड 2023 और 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहा। इसके अलावा, टीम 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। वहीं, 2024 T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड सेमीफाइनल तक पहुंचा, लेकिन वहां उसे बाद में चैंपियन बनी टीम इंडिया के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी।
ल्यूक राइट ने इस्तीफे की मुख्य वजह अपने परिवार से दूर रहना बताया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में इंग्लैंड मेंस सिलेक्टर के रूप में काम करना उनके लिए गर्व और सम्मान की बात रही है। इस भूमिका में काफी यात्रा करनी पड़ती है और घर से लंबे समय तक दूर रहना होता है। उनकी एक युवा फैमिली है और उन्हें लगता है कि अब जिम्मेदारी किसी और को सौंपने का सही समय है। वह भविष्य में मिलने वाले क्रिकेटिंग अवसरों को लेकर उत्साहित हैं।
ECB ने ल्यूक के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
ECB मेंस क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने ल्यूक राइट के योगदान की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ल्यूक के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा। इंग्लिश क्रिकेट में उनका योगदान असाधारण रहा है और वह उनके फैसलों पर पूरा भरोसा करता हूं। वह सिर्फ एक सिलेक्टर नहीं थे, बल्कि उन्होंने इस भूमिका को कहीं ज्यादा मजबूती दी। उनके जाने का अफसोस है और उनके और उनके परिवार के भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें
बाबर आजम की इज्जत बचाने के लिए PCB को आना पड़ा आगे, पाकिस्तानी बोर्ड ने अचानक लिया ये बड़ा फैसला
ICC ने दिया अल्टीमेटम तो बुलाई गई बांग्लादेश खिलाड़ियों की आपात बैठक, खेल सलाहाकार भी रहेंगे मौजूद