ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग बिग बैश के जारी सीजन का अंत होने में अब अधिक दिनों का समय नहीं बचा है। इस बार बीबीएल के सीजन में पाकिस्तान टीम के भी कई बड़े खिलाड़ी खेलने के लिए पहुंचे थे, जिसमें एक नाम उनके पूर्व कप्तान बाबर आजम का भी शामिल था। सिडनी सिक्सर्स की तरफ से बीबीएल में खेल रहे बाबर आजम को लगातार उनके खराब प्रदर्शन के चलते आलोचना का भी जमकर सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद अब उनकी इज्जत को बचाने के लिए आखिरकार पीसीबी को आगे आने पड़ा, जिसमें उन्होंने बड़ा फैसला लिया है।
बाबर को सीजन खत्म होने से पहले बुलाया गया वापस
बिग बैश लीग 2025-26 के सीजन में अब सिर्फ क्वालीफायर-2 और फाइनल मुकाबला खेला जाना बाकी है। इसमें सिडनी सिक्सर्स जिसका हिस्सा बाबर आजम हैं उसे 23 जनवरी को होने वाले क्वालीफायर-2 मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस का सामना करना है, जिसमें उनके पास फाइनल के लिए अपनी जगह बनाने का शानदार मौका है। इस मैच से ठीक एक दिन पहले पीसीबी ने बाबर आजम को देश वापस बुलाने का फैसला लिया है, ताकि उन्हें और शर्मिंदगी का सामना ना करना पड़े। सिडनी सिक्सर्स की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में उन्होंने जानकारी दी है कि बाबर आजम को पीसीबी ने वापस पाकिस्तान बुलाया है, जिसमें उन्हें आगामी इंटरनेशनल क्रिकेट शेड्यूल को देखते हुए नेशनल टीम का जो कैंप लग रहा है उसमें जुड़ना है। इसके चलते अब बाबर आजम बीबीएल के इस सीजन के बाकी बचे मुकाबलों में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बाबर आजम का बीबीएल में प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें उन्होंने 11 मैचों में 22.44 के औसत से कुल 202 रन ही बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 103.06 का देखने को मिला।
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से पहले घर पर खेलनी है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने से पहले पाकिस्तान की टीम अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसमें उसके पास मेगा इवेंट से पहले अपनी तैयारियों को परखने का शानदार मौका होगा। अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप दोनों के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है, ऐसे में सभी की नजरें बाबर आजम की जगह को लेकर भी टिकी हुई है।
ये भी पढ़ें
IND vs NZ: सूर्यकुमार का ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ा बाबर आजम का कीर्तिमान, 1774 दिन में जड़ा स्पेशल शतक
ICC ने दिया अल्टीमेटम तो बुलाई गई बांग्लादेश खिलाड़ियों की आपात बैठक, खेल सलाहाकार भी रहेंगे मौजूद