Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: सूर्यकुमार का ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ा बाबर आजम का कीर्तिमान, 1774 दिन में जड़ा स्पेशल शतक

IND vs NZ: सूर्यकुमार का ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ा बाबर आजम का कीर्तिमान, 1774 दिन में जड़ा स्पेशल शतक

IND vs NZ: नागपुर में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस नहीं जीत सके, लेकिन उन्होंने बाबर आजम का बहुत बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 21, 2026 07:42 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 09:30 pm IST
IND vs NZ- India TV Hindi
Image Source : AP सूर्यकुमार यादव और मिचेल सैंटनर

IND vs NZ: भारतीय T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। नागपुर के वीसीए स्टेडियम में टॉस के लिए सूर्यकुमार यादव मैदान में उतरे। हालांकि, सिक्का सूर्यकुमार यादव के पक्ष में नहीं गिरा। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सूर्या भले ही टॉस नहीं जीत सके लेकिन मैदान पर उतरते ही उन्होंने इतिहास रच दिया।

दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20I मैच में उतरने के साथ ही अपने 100 T20I मुकाबले पूरे किए। इसके साथ ही वह रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बाद भारत की ओर से 100 या उससे अधिक T20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए।

बाबर आजम का कीर्तिमान हुआ ध्वस्त

इतना ही नहीं, इस उपलब्धि के साथ सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। बाबर आजम के नाम फुल-मेंबर नेशन में सबसे तेज 100 T20I मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज था, जो अब सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम कर लिया है। बाबर को 100 T20I मैच खेलने में 2410 दिन लगे थे, जबकि सूर्यकुमार ने यह मुकाम सिर्फ 1774 दिनों में हासिल कर लिया। यानी उन्होंने यह रिकॉर्ड 636 दिन पहले ही अपने नाम कर लिया, जो अपने आप में बेहद खास है। हालांकि, इस रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि के खास मौके पर भी सूर्यकुमार यादव की फॉर्म चर्चा का विषय बनी हुई है। पिछले चार मैचों में वह सिर्फ 34 रन ही बना पाए हैं, जो 2026 T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब माना जा रहा है।

भारत पर खिताब बचाने की चुनौती

बता दें, T20 वर्ल्ड कप 2026 का 7 फरवरी से आगाज होगा, जिसमें टीम इंडिया अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। इस बार टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा का साथ नहीं मिलेगा क्योंकि दोनों बल्लेबाज T20I क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में सूर्या पर टीम को जीत दिलाने का दारोमदार होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

भारत की प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), क्रिश्चियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।

यह भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आया अब बांग्लादेश कप्तान का बयान, सवाल से घबराए; कहा - इस वक्त पूरा देश ही असमंजस में है

पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, साल 1999 में हुआ था डेब्यू

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement