Suryakumar Yadav: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। सूर्यकुमार यादव ने नागपुर के वीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20I मुकाबले में 22 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला। सूर्या भले ही बड़ा स्कोर नहीं बना पाए लेकिन उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया।
दरअसल, टीम इंडिया के पावरप्ले में 2 विकेट गिरन के बाद सूर्यकुमार मैदान पर उतरे और पहली ही गेंद से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। पारी की शुरुआत उन्होंने एक शानदार ड्राइव से चौके के साथ की और लगातार आक्रामक तेवर बनाए रखे। इस दौरान जैसे ही सूर्या के निजी खाते में 25 रन पूरे हुए , वैसे ही T20 क्रिकेट में बड़ा कमाल हो गया। सूर्यकुमार ने 25 रन बनाते ही T20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए।
सूर्या ने छुआ बड़ा मुकाम
सूर्यकुमार T20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले भारत के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन ही कर पाए थे। 35 साल के सूर्यकुमार के ज्यादातर T20 रन IPL से आए हैं। वह IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं।
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- विराट कोहली – 13543
- रोहित शर्मा – 12248
- शिखर धवन – 9797
- सूर्यकुमार यादव – 9000
अभिषेक शर्मा ने जड़ा पचासा
भारतीय पारी की बात की जाए तो न्यूजीलैंड के गेंदबाज पावरप्ले में टीम इंडिया के 2 विकेट चटकाने में सफल रहे। बतौर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन बड़ा योगदान देने में नाकाम रहे और 7 गेंदों में 10 रन बनाकर काइल जैमीसन का शिकार बन गए। वहीं, तिलक वर्मा की जगह नंबर तीन पर उतरे ईशान किशन भी संघर्ष करते नजर आए और पांच गेंदों में आठ रन बनाकर जैकब डफी की गेंद पर आउट हो गए। इसके उलट ओपनर अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने महज 22 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़ दिया। T20 फॉर्मेट में अभिषेक लगातार रन बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, साल 1999 में हुआ था डेब्यू