Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. बिना एक बूंद पानी के उबल जाएगा आलू, 99% लोग नहीं जानते ये बेहतरीन ट्रिक्स, आप भी कर लें नोट

बिना एक बूंद पानी के उबल जाएगा आलू, 99% लोग नहीं जानते ये बेहतरीन ट्रिक्स, आप भी कर लें नोट

How To Cook Potatoes Without Water: अगर आप भी बिना पानी के आलू उबालना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आए है।इनकी मदद से आपके आलू अच्छी तरह से पक जाएंगे।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jan 21, 2026 04:43 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 04:44 pm IST
बिना पानी आलू उबालने की ट्रिक- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH बिना पानी आलू उबालने की ट्रिक

आलू उबालने के लिए लोग पानी का इस्तेमाल करते हैं। कुकर में पानी डालकर आलू को उबाला जाता है। आलू उबलते समय ज़्यादातर लोगों को पता नहीं होता कि कितना पानी डालना है। ऐसे में लोग पानी बहुत ज़्यादा डाल देते हैं। इससे आलू में बहुत पानी भर जाता है और वह नरम होकर टूट जाता है। ऐसे आलू के साथ आलू की पूड़ी या फिर कटलेट कुछ भी ढंग से बन नहीं पता है। अगर आपके साथ भी बार बार ऐसा होता है तो हम आपके लिए बेहतरीन टिप्स लेकर आए हैं। ये टिप्स फॉलो कर आप बिना पानी के भी आलू को उबाल सकते हैं। ज्यादातार लोगों को यह टिप्स नहीं पता है। ऐसे में चलिए नोट कर लीजिए वे बेहतरीन टिप्स।

आलू को बिना पानी उबालने के बेहतरीन तरीके:

  • कुकर में बिना पानी के उबालें आलू: कुकर में आप बिना पानी के आलू उबाल सकते हैं। सबसे पहले आलू को अच्छी तरह से पानी में धोएं। अब सब आलू कक को दो टुकड़ों में काट लें और फिर कुकर ने डाल दें। अब ऊपर से एक से डेढ़ चम्मच नमक डालें। एक कॉटन का मोटा कपड़ा लें और पानी में अच्छी तरह से भिगोएं और निचोड़ दें फिर उसे कपड़े को आलू के ऊपर डालें। अब कुकुर का ढक्कन लगा लें। दो से तीन सिटी आने के बाद गैस बंद कर दें। ढक्कन खोलने पर आप देखेंगे आलू उबल गए हैं।

  • माइक्रोवेव में उबल जाएंगे: आप आलू को माइक्रोवेव में भी उबाल सकते हैं। सबसे पहले आलू को पानी में अच्छी तरह से धोएं। अब आलू को दो हिस्सों में काटें। फॉक की मदद से आलू में छेद कर दें। उसके बाद एक कांच के बतर्न में आलू को रखकर उसे माइक्रोवेव में रखें। 5 मिनट बाद आपका आलू उबल जाएगा।

  • एल्युमिनियम फॉयल में: आलू को पानी में धोकर, फिर उसपर हल्का तेल लगाकर हर आलू को एल्युमिनियम फॉयल में कसकर लपेट दें। अब, इसे बिना पानी के धीमी आंच पर 15-20 मिनट के लिए ढक्कन बंद करके पकाएं। फॉयल के अंदर की गर्मी से आलू अंदर तक पक जाते हैं। बिना पानी के आलू पकने का यह तरीका बेहद सरल है

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement