कोझीकोड : केरल के कोझीकोड में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद एक युवक द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर स्थानीय कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस इस मामले की मुख्य आरोपी शिमजीता मुस्तफा की तलाश कर रही थी जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद शिमजीता को स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आरोपी महिला पर युवक को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और उसे अपमानजनक परिस्थितियों में धकेलने का आरोप है, जिसके कारण युवक ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने उस वीडियो और डिजिटल साक्ष्यों को कब्जे में ले लिया है, जिसमें कथित तौर पर युवक के साथ दुर्व्यवहार किया गया था।
क्या है मामला?
यह मामला उस समय सुर्खियों में आया जब पीड़ित 41 वर्षीय दीपक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।जानकारी के मुताबिक दीपक दफ़्तर जाने के लिए घर से निकले थे और वे कन्नूर से बस में सवार हो गए। बस में काफी भीड़ थी। इसी बीच दीपक के पीछे खड़ी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शिमजीता मुस्तफ़ा वीडियो बना रही थी। बस में भीड़ के बीच दीपक का हाथ शिमजिता से टच हो गया। उस वक्त तो ये लड़की कुछ नहीं बोली लेकिन कुछ देर के बाद उसने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और आरोप लगाया कि दीपक ने बस में उसे छेड़ा।
देखते ही देखते इन्फ्लुएंसर के इस वीडियो के व्यूज लाखों में पहुंच गए। क़रीब बीस लाख लोगों ने उसका वीडियो देखा और दीपक के पीछे पड़ गए। उसे ट्रोल करने लगे। दीपक परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिमजीता मुस्तफा द्वारा युवक को लगातार प्रताड़ित और ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसी मानसिक दबाव और सार्वजनिक अपमान के चलते युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस अब इस मामले में अन्य संभावित कड़ियों की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इस साजिश में कहीं अन्य लोग भी शामिल नहीं थे।