Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दीपिंदर गोयल ने Zomato के CEO पद से दिया इस्तीफा, 1 फरवरी से ये शख्स संभालेगा कंपनी की जिम्मेदारी

दीपिंदर गोयल ने Zomato के CEO पद से दिया इस्तीफा, 1 फरवरी से ये शख्स संभालेगा कंपनी की जिम्मेदारी

दिग्गज ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म जोमैटी की पैरेंट कंपनी एटरनल के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अल्बिंदर ढींढसा एटरनल के नए सीईओ होंगे।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 21, 2026 04:51 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 05:28 pm IST
Eternal, Eternal CEO, Zomato, Zomato CEO, Deepinder Goyal, Albinder Dhindsa- India TV Paisa
Photo:HTTPS://X.COM/DEEPIGOYAL Eternal के CEO दीपिंदर गोयल ने दिया इस्तीफा

दीपिंदर गोयल ने 1 फरवरी, 2026 से Eternal के डायरेक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ने उन्हें वाइस चेयरमैन और डायरेक्टर के पद पर नियुक्त करने के लिए उनके नाम की सिफारिश की है, जबकि Blinkit के अलबिंदर सिंह ढींडसा, दीपिंदर गोयल की जगह कंपनी के नए CEO बनेंगे। कंपनी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। बताते चलें कि एटरनल ने आज ही चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए हैं, जिसके साथ ही कंपनी में बड़े बदलावों का भी ऐलान हुआ। एटरनल ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद दीपिंदर गोयल अगले 5 साल के लिए कंपनी के वाइस चेयरमैन और डायरेक्टर बन जाएंगे।

नए आइडियाज पर काम करेंगे दीपिंदर गोयल

1 फरवरी, 2026 से, Blinkit के मौजूदा CEO अलबिंदर सिंह ढींडसा, Eternal के नए CEO होंगे और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक के रूप में कार्यभार संभालेंगे। दीपिंदर ने एक एक्स पोस्ट में लिखा है, ''हाल ही में, मैं कुछ नए आइडियाज की तरफ आकर्षित हुआ हूं, जिनमें काफी ज्यादा रिस्क वाली खोज और एक्सपेरिमेंट शामिल हैं। ये ऐसे आइडियाज हैं, जिन्हें एटरनल जैसी पब्लिक कंपनी के बाहर ही आजमाना बेहतर है। अगर ये आइडियाज एटरनल के स्ट्रेटेजिक दायरे में आते, तो मैं उन्हें कंपनी के अंदर ही आगे बढ़ाता। लेकिन ऐसा नहीं है। एटरनल को अपने मौजूदा बिजनेस से जुड़े नए ग्रोथ एरिया की तलाश करते हुए फोकस और अनुशासित रहना चाहिए।"

जोमैटो, ब्लिंकइट, डिस्ट्रिक्ट, हाइपरप्योर और फीडिंग इंडिया की पैरेंट कंपनी है एटरनल

बताते चलें कि पिछले साल ही जोमैटो का नाम बदलकर एटरनल कर दिया गया था। अब जोमैटो, ब्लिंकइट, डिस्ट्रिक्ट, हाइपरप्योर और फीडिंग इंडिया ये सभी एटरनल की ब्रांड हैं। बताते चलें कि आज जोमैटो, ब्लिंकइट, डिस्ट्रिक्ट, हाइपरप्योर और फीडिंग इंडिया की पैरेंट कंपनी एटरनल के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। बीएसई पर एटरनल के शेयर 4.98 प्रतिशत की बंपर तेजी के साथ 283.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान एटरनल के शेयर 287.15 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे। हालांकि, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे हैं। बीएसई पर एटरनल के शेयरों का 52 वीक हाई 368.40 रुपये है और इसका मौजूदा मार्केट कैप 2,73,490.94 करोड़ रुपये है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement