Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. इस खूबसूरत क्रिकेटर को पहचानते हैं आप? जलवा ऐसा, WPL में RCB नंबर वन

इस खूबसूरत क्रिकेटर को पहचानते हैं आप? जलवा ऐसा, WPL में RCB नंबर वन

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published : Jan 20, 2026 05:46 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 05:46 pm IST
  • इस वक्त महिला प्रीमियर लीग खेला जा रहा है। खास बात ये है कि स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम इस बार गजब का जलवा बिखेर रही है। टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है और सीधे प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस बीच आरसीबी की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल न केवल मैदान पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं। आपको उनके बारे में जानना चाहिए।
    Image Source : pti
    इस वक्त महिला प्रीमियर लीग खेला जा रहा है। खास बात ये है कि स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम इस बार गजब का जलवा बिखेर रही है। टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है और सीधे प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस बीच आरसीबी की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल न केवल मैदान पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं। आपको उनके बारे में जानना चाहिए।
  • लॉरेन बेल इंग्लैंड की तेज गेंदबाज हैं। ऐसा नहीं है कि वे पहली बार महिला प्रीमियर लीग में आई हों। इससे पहले वे यूपी वॉरियर्स की टीम का हिस्सा रहीं हैं, लेकिन कभी खेल नहीं पाईं। इसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया। वे फिर से नीलामी में आई तो इस बार आरसीबी ने उन पर दांव खेला। केवल 90 लाख रुपये में उन्हें अपने पाले में कर लिया। इसके बाद पहले ही मैच में प्लेइंग इलेवन में भी मौका दे दिया।
    Image Source : pti
    लॉरेन बेल इंग्लैंड की तेज गेंदबाज हैं। ऐसा नहीं है कि वे पहली बार महिला प्रीमियर लीग में आई हों। इससे पहले वे यूपी वॉरियर्स की टीम का हिस्सा रहीं हैं, लेकिन कभी खेल नहीं पाईं। इसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया। वे फिर से नीलामी में आई तो इस बार आरसीबी ने उन पर दांव खेला। केवल 90 लाख रुपये में उन्हें अपने पाले में कर लिया। इसके बाद पहले ही मैच में प्लेइंग इलेवन में भी मौका दे दिया।
  • लॉरेन बेल ने अपने डेब्यू डब्ल्यूपीएल मैच में चार ओवर में केवल 14 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। जब टी20 क्रिकेट में हर बॉल पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जाती है, तब उन्होंने अपने डेब्यू में ही एक ओवर मेडल डाल दिया। इसके बाद वे आरसीबी की प्लेइंग इलेवन की नियमित मैंबर बन गई हैं।
    Image Source : pti
    लॉरेन बेल ने अपने डेब्यू डब्ल्यूपीएल मैच में चार ओवर में केवल 14 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। जब टी20 क्रिकेट में हर बॉल पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जाती है, तब उन्होंने अपने डेब्यू में ही एक ओवर मेडल डाल दिया। इसके बाद वे आरसीबी की प्लेइंग इलेवन की नियमित मैंबर बन गई हैं।
  • इंग्लैंड की इस तेज गेंदबाज को पहले दो मैच में भले ही एक एक विकेट मिला हो, लेकिन इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ केवल 29 रन देकर तीन विरोधी टीम के प्लेयर्स को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद जब वे चौथे मैच में उतरीं तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केवल 26 रन खर्च किए और तीन विकेट अपने खाते में डाल लिए।
    Image Source : pti
    इंग्लैंड की इस तेज गेंदबाज को पहले दो मैच में भले ही एक एक विकेट मिला हो, लेकिन इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ केवल 29 रन देकर तीन विरोधी टीम के प्लेयर्स को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद जब वे चौथे मैच में उतरीं तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केवल 26 रन खर्च किए और तीन विकेट अपने खाते में डाल लिए।
  • लॉरेन बेल अब तक इस सीजन आरसीबी के लिए इस सीजन डब्ल्यूपीएल में 5 मैच खेलकर आठ विकेट ले चुकी हैं। ये सभी मैच आरसीबी ने अपने नाम किए हैं। आरसीबी ने पांच मैच जीतकर और दस अंक हासिल कर अंक तालिका में पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। टीम की कोशिश होगी कि ये सिलसिला आगे भी जारी रखा जाए।
    Image Source : pti
    लॉरेन बेल अब तक इस सीजन आरसीबी के लिए इस सीजन डब्ल्यूपीएल में 5 मैच खेलकर आठ विकेट ले चुकी हैं। ये सभी मैच आरसीबी ने अपने नाम किए हैं। आरसीबी ने पांच मैच जीतकर और दस अंक हासिल कर अंक तालिका में पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। टीम की कोशिश होगी कि ये सिलसिला आगे भी जारी रखा जाए।
  • इंग्लैंड की तेज गेंदबाज का पूरा नाम लॉरेन केटी बेल है। अब अभी करीब 24 साल की हैं। अपनी टीम इंग्लैंड के लिए लॉरेन बेल ने 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 50 विकेट हासिल किए हैं। वहीं वनडे में 31 मुकाबलों में उनके नाम 44 विकेट दर्ज हैं। लॉरेन केटी बेल ने 5 टेस्ट भी खेले हैं और यहां उनके नाम 18 विकेट हैं।
    Image Source : AP
    इंग्लैंड की तेज गेंदबाज का पूरा नाम लॉरेन केटी बेल है। अब अभी करीब 24 साल की हैं। अपनी टीम इंग्लैंड के लिए लॉरेन बेल ने 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 50 विकेट हासिल किए हैं। वहीं वनडे में 31 मुकाबलों में उनके नाम 44 विकेट दर्ज हैं। लॉरेन केटी बेल ने 5 टेस्ट भी खेले हैं और यहां उनके नाम 18 विकेट हैं।