Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अब अमेरिका का हुआ ग्रीनलैंड? ट्रंप ने शेयर की झंडा गाड़ते हुए तस्वीर

अब अमेरिका का हुआ ग्रीनलैंड? ट्रंप ने शेयर की झंडा गाड़ते हुए तस्वीर

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर ऐसी तस्वीर शेयर की गई है, जिसे लेकर यूरोप में टेंशन बढ़ गई है। ट्रंप ने ग्रीनलैंड को अमेरिकी क्षेत्र बताया है। इसके साथ ही तस्वीर में ट्रंप को ग्रीनलैंड पर यूएस का झंडा गाड़ते हुए दिखाया गया है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Jan 20, 2026 01:55 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 02:20 pm IST
ट्रंप ने शेयर की झंडा गाड़ते हुए तस्वीर।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT ट्रंप ने शेयर की झंडा गाड़ते हुए तस्वीर।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ग्रीनलैंड को लेकर दावे कर रहे हैं। वहीं ग्रीनलैंड को लेकर यूरोप और अमेरिका अब आमने-सामने दिख रहे हैं। इस पूरी घटना के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को देखने के बाद अब डेनमार्क सहित यूरोप के कई देशों में चिंता बढ़ गई है। डोनाल्ड ट्रंप इस तस्वीर में खुद को ग्रीनलैंड की जमीन पर झंडा गाड़ते हुए दिखाया है। इस फोटो में ट्रंप के साथ जेडी वेन्स और मार्क रुबियो भी दिख रहे हैं। वहीं तस्वीर में एक बोर्ड पर लिखा है, "ग्रीनलैंड- यूएस क्षेत्र- EST 2026"।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर किया पोस्ट।

Image Source : TRUTHSOCIAL/REALDONALDTRUMP
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर किया पोस्ट।

कनाडा, ग्रीनलैंड और वेनेजुएला को अमेरिका का हिस्सा दिखाया

ट्रंप ने एक नक्शा भी शेयर किया है, जिसमें कनाडा, ग्रीनलैंड और वेनेजुएला को अमेरिका का हिस्सा दिखाया गया है। बता दें कि पिछले साल ट्रंप ने सुझाव दिया था कि कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन जाए। चुनाव जीतने के तुरंत बाद, मई में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप के इस सुझाव को सिरे से खारिज करते हुए कहा था, "इच्छाओं और वास्तविकता में अंतर करना महत्वपूर्ण है।" मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने नाटो के महासचिव मार्क रुट्टे से ग्रीनलैंड के बारे में फोन पर बातचीत की और कहा कि वे दावोस में कई पक्षों से मिलेंगे। उन्होंने ग्रीनलैंड पर अपने रुख को दोहराते हुए इसे अमेरिकी और विश्व सुरक्षा के लिए अभिन्न बताया।

कनाडा, ग्रीनलैंड और वेनेजुएला को दिखाया अमेरिका का हिस्सा।

Image Source : TRUTHSOCIAL/REALDONALDTRUMP
कनाडा, ग्रीनलैंड और वेनेजुएला को दिखाया अमेरिका का हिस्सा।

NORAD विमान तैनात करेगा अमेरिका

बता दें कि ग्रीनलैंड को लेकर चल रहे विवाद के बीच अमेरिका अब ग्रीनलैंड के पिटुफिक स्पेस बेस पर एक नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) विमान तैनात करने जा रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की धमकियों के बीच तनाव बढ़ गया है। NORAD ने कहा है कि विमान विभिन्न लंबे समय से प्लान की गई गतिविधियों को पूरा करने के लिए बेस पर पहुंचेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्रवाई डेनमार्क और ग्रीनलैंड के कोऑर्डिनेशन से की गई है। NORAD नियमित रूप से उत्तरी अमेरिका की हवाई एवं अंतरिक्ष रक्षा के लिए काम करता है, जिसमें इसके तीनों क्षेत्र अलास्का, कनाडा और महाद्वीपीय अमेरिका शामिल होते हैं। यह अमेरिकी कदम डेनिश सेना के नेतृत्व में हुए एक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास के तुरंत बाद आया है।

यह भी पढ़ें-

ट्रंप ने अब फ्रांस को दिखाई धौंस, 200 फीसदी टैरिफ लगाने की दी धमकी

लंदन में 8 साल के हिंदू लड़के के साथ धार्मिक भेदभाव, तिलक लगाने के कारण छोड़ना पड़ा स्कूल

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement