दिल्ली-नोएडा में रह रहे लोग अक्सर सुकून की तालाश में किसी हिल स्टेशन जाना चाहते हैं। ज्यादातर लोग कुल्लू, मनाली, शिमला जैसे हिल स्टेशन पर जाते हैं। लेकिन इन जगहों पर भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन कानाताल जा सकते हैं। भीड़-भाड़ और शोर गूल से दूर ये हिल स्टेशन अपनी प्रकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। यह सुंदर हिल स्टेशन सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देता है। यह हिल स्टेशन दिल्ली से करीब 324 किमी है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के सैलानी यहां आसानी से जा सकते हैं। यह खूबसूरत हिल स्टेशन समुद्र से 2590 मीटर की ऊंचाई पर है। ऐसे में इस वीकेंड आप यहां जा सकते हैं।
कानाताल हिल स्टेशन चारों तरफ से हरियाली और जंगलों से घिरा हुआ है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी। इस हिल स्टेशन पर सैलानी पहाड़, घाटियां, झरनें, नदियां और जंगल देख सकते हैं। देहरादून से इस हिल स्टेशन की दूरी महज 78 किलोमीटर है। चंबा से यहां की दूरी 12 किलोमीटर है।
कैंपिंग और स्टारगेजिंग का लीजिए लुत्फ
इस हिल स्टेशन में आप कैंपिंग और स्टारगेजिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। जनवरी का महीना यहां घूमने के लिए बेस्ट है। सैलानी यहां कानाताल के अलावा मसूरी, चंबा और देहरादून घूम सकते हैं।
दिल्ली से कानाताल कैसे पहुंचे
दिल्ली से कानाताल की यात्रा काफी सुकून भरी और सुंदर है। यह दिल्ली से लगभग 300-324 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां आप इन तरीकों से पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग
अगर आप खुद ड्राइव कर रहे हैं या टैक्सी ले रहे हैं, तो आपके पास दो रास्ते हैं।
रूट 1 (वाया ऋषिकेश): दिल्ली → मेरठ → मुजफ्फरनगर → रुड़की → हरिद्वार → ऋषिकेश → चंबा → कानाताल। यह रास्ता थोड़ा लंबा है लेकिन सड़कें अच्छी हैं। ऋषिकेश के बाद पहाड़ों का सुंदर नजारा शुरू हो जाता है।
रूट 2 (वाया देहरादून): दिल्ली → देहरादून → मसूरी → धनोल्टी → कानाताल। अगर आप मसूरी और धनोल्टी की वादियों का आनंद लेना चाहते हैं, तो यह रूट चुनें। हालांकि, मसूरी में ट्रैफिक मिल सकता है।
बस द्वारा
कश्मीरी गेट (ISBT), दिल्ली से आप ऋषिकेश, हरिद्वार या देहरादून के लिए बस ले सकते हैं। वहां पहुंचने के बाद, आप चंबा या मसूरी जाने वाली बस पकड़ सकते हैं और फिर कानाताल के लिए टैक्सी या स्थानीय बस ले सकते हैं। ऋषिकेश से चंबा के लिए काफी बसें चलती हैं, वहां से कानाताल सिर्फ 15-16 किमी दूर है।
ट्रेन द्वारा
सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश (RKSH) या देहरादून (DDN) हैं। पुरानी दिल्ली या नई दिल्ली से 'नंदा देवी एक्सप्रेस' या 'जन शताब्दी' जैसी ट्रेनें बढ़िया विकल्प हैं। स्टेशन से आप प्राइवेट टैक्सी या शेयरिंग टैक्सी (Bolero आदि) लेकर कानाताल पहुंच सकते हैं।
हवाई मार्ग
सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जौली ग्रांट एयरपोर्ट (देहरादून) है। एयरपोर्ट से कानाताल की दूरी लगभग 90 किमी है। आप एयरपोर्ट से सीधे टैक्सी किराए पर ले सकते हैं, जो आपको 3-4 घंटे में पहुंचा देगी।
| ये भी पढ़ें: |
|
किस जगह को कहा जाता है भारत का 'कोकोनट आइलैंड', बेहद खूबसूरत है ये द्वीप, जरूर करें एक्सप्लोर |