IND vs NZ ICC U19 World Cup 2026: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे सीरीज तो खत्म हो गई है, अब टी20 सीरीज होगी। लेकिन अभी एक और वनडे मैच खेला जाएगा। इस बार का अगला मुकाबला युवा टीमों के बीच होगा। इस वक्त अंडर 19 विश्व कप खेला जा रहा है। इसमें दुनियाभर की टीमें हिस्सा ले रही हैं। यहां भी भारत और न्यूजीलैंड को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारतीय टीम अपने दो मैच खेलकर जीत चुकी है और अगले राउंड में पहुंच चुकी है। इस बार इन दोनों टीमों के बीच मैच कब होगा और कितने बजे से शुरू होगा, ये जान लीजिए।
टीम इंडिया ने जीत लिए हैं अपने तीन शुरुआती मैच
अंडर 19 का विश्व कप जारी है, जो इस बार वनडे फॉर्मेट पर खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने इसमें पहले ही मैच में यूएसए को 6 विकेट से पराजित किया था। इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने बंग्लादेश को 18 रन से मात देने में कामयाबी हासिल की। न्यूजीलैंड की युवा टीम ने अपना पहला मैच 18 जनवरी को यूएसए के खिलाफ खेला था, लेकिन इस मैच में बारिश आ गई और पूरा नहीं हो पाया। अब न्यूजीलैंड की टीम अपना अगला मैच 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
24 जनवरी को खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड अंडर 19 विश्व कप में मैच
भारत और न्यूजीलैंड की युवा टीमें 24 जनवरी यानी शनिवार को आमने सामने होने जा रही हैं। ये मैच दोपहर एक बजे से शुरू होगा। यहां हम भारत का समय बता रहे हैं। हालांकि टीम इंडिया इस मैच से पहले ही अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। भारतीय टीम ने दो मैचों में चार अंक हासिल कर लिए हैं। सभी चार ग्रुप से एक एक टीम अगले राउंड में पहुंच चुकी है। भारत के अलावा अफगानिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें भी अगले राउंड में हैं।
टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इस साल के विश्व कप में भारतीय अंडर 19 टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे कर रहे हैं। हालांकि उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं, इसके बाद भी टीम अच्छा कर रही है। इस बीच सभी का फोकस को वैभव सूर्यवंशी पर ही होगा, जो 14 साल की उम्र में ही कमाल कर रहे हैं। उनके अलावा एरॉन जॉर्ज, विहान, वेदांत के अलावा तेज गेंदबाज हेनिल पटेल पर भी नजर रहेगी, जो पिछले कुछ वक्त से अच्छा खेल दिखा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: T20 सीरीज से पहले करारा झटका, ये खिलाड़ी हो गया चोटिल, पहला मैच खेलना मुश्किल
IND vs NZ: कितने बजे शुरू होंगे T20I मुकाबले, नोट कीजिए टाइम नहीं तो छूट जाएगा मैच