Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. हर्षित राणा बनाम जसप्रीत बुमराह, 13 ODI मैचों के बाद कैसा है दोनों गेंदबाजों का रिकॉर्ड

हर्षित राणा बनाम जसप्रीत बुमराह, 13 ODI मैचों के बाद कैसा है दोनों गेंदबाजों का रिकॉर्ड

Vanson Soral Written By: Vanson Soral @VansonSoral Published : Jan 17, 2026 04:57 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 04:57 pm IST
  • जसप्रीत बुमराह की गिनती भारत ही नहीं दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाजों में होती है। हालांकि, बुमराह लंबे समय से भारत के लिए ODI क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने 2 साल पहले अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के तौर पर अपना पिछला ODI मैच खेला था। तब से ही वह ODI से दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी की कमान संभाले हुए हैं। हर्षित राणा ने फरवरी 2025 में अपना ODI डेब्यू किया था। अब तक वह 13 ODI मैच खेल चुके हैं। तो आइए जानते हैं 13 ODI के बाद जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा में किसके आंकड़े हैं बेहतर....
    Image Source : AP
    जसप्रीत बुमराह की गिनती भारत ही नहीं दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाजों में होती है। हालांकि, बुमराह लंबे समय से भारत के लिए ODI क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने 2 साल पहले अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के तौर पर अपना पिछला ODI मैच खेला था। तब से ही वह ODI से दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी की कमान संभाले हुए हैं। हर्षित राणा ने फरवरी 2025 में अपना ODI डेब्यू किया था। अब तक वह 13 ODI मैच खेल चुके हैं। तो आइए जानते हैं 13 ODI के बाद जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा में किसके आंकड़े हैं बेहतर....
  • जसप्रीत बुमराह ने अब तक ODI में कुल 89 मुकाबले खेले हैं, तो वहीं हर्षित राणा ने 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। ऐसे में हम आपको बुमराह और हर्षित का 13-13 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था, उसके बारे में बताने जा रहे हैं। हर्षित राणा ने 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों में गेंदबाजी करते हुए 27.30 के औसत से 23 विकेट हासिल किए। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों में गेंदबाजी करते हुए 25.09 के औसत से कुल 22 विकेट हासिल किए हैं। यानी पहले 13 ODI मैचों में हर्षित राणा का रिकॉर्ड बेहतर है।
    Image Source : AP
    जसप्रीत बुमराह ने अब तक ODI में कुल 89 मुकाबले खेले हैं, तो वहीं हर्षित राणा ने 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। ऐसे में हम आपको बुमराह और हर्षित का 13-13 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था, उसके बारे में बताने जा रहे हैं। हर्षित राणा ने 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों में गेंदबाजी करते हुए 27.30 के औसत से 23 विकेट हासिल किए। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों में गेंदबाजी करते हुए 25.09 के औसत से कुल 22 विकेट हासिल किए हैं। यानी पहले 13 ODI मैचों में हर्षित राणा का रिकॉर्ड बेहतर है।
  • हर्षित राणा का 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 39 रन देकर 4 विकेट है। हर्षित राणा ने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में खेले गए ODI मैच में किया था। जसप्रीत बुमराह का 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन देखा जाए तो वह 22 रन देकर 4 विकेट था। बुमराह का यह प्रदर्शन जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में आया था।
    Image Source : AP
    हर्षित राणा का 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 39 रन देकर 4 विकेट है। हर्षित राणा ने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में खेले गए ODI मैच में किया था। जसप्रीत बुमराह का 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन देखा जाए तो वह 22 रन देकर 4 विकेट था। बुमराह का यह प्रदर्शन जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में आया था।
  • इकॉनमी रेट के मामले में हर्षित राणा स्टार तेज गेंदबाज बुमराह के आसपास भी नहीं हैं। हर्षित राणा का 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद इकॉनमी रेट 6 का है। जसप्रीत बुमराह का 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद इकॉनमी रेट देखा जाए तो वह 4.9 का था।
    Image Source : AP
    इकॉनमी रेट के मामले में हर्षित राणा स्टार तेज गेंदबाज बुमराह के आसपास भी नहीं हैं। हर्षित राणा का 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद इकॉनमी रेट 6 का है। जसप्रीत बुमराह का 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद इकॉनमी रेट देखा जाए तो वह 4.9 का था।
  • हर्षित राणा ने 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 1 बार 4 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, राणा अब तक 5 विकेट हॉल नहीं ले सके हैं। जसप्रीत बुमराह ने 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों 2 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया था। हालांकि, इस दौरान वह एक भी 5 विकेट हॉल नहीं ले सके।
    Image Source : AP
    हर्षित राणा ने 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 1 बार 4 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, राणा अब तक 5 विकेट हॉल नहीं ले सके हैं। जसप्रीत बुमराह ने 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों 2 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया था। हालांकि, इस दौरान वह एक भी 5 विकेट हॉल नहीं ले सके।
  • 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों के दौरान हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह में से किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके है? इस मामले में दोनों गेंदबाज बराबरी पर हैं। बुमराह ने 112.3 ओवर फेंके, जिसमें 5 ओवर मेडन रहे। वहीं, हर्षित राणा ने अब तक 104.3 ओवर्स में 5 ओवर मेडन डाले हैं।
    Image Source : AP
    13 वनडे इंटरनेशनल मैचों के दौरान हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह में से किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके है? इस मामले में दोनों गेंदबाज बराबरी पर हैं। बुमराह ने 112.3 ओवर फेंके, जिसमें 5 ओवर मेडन रहे। वहीं, हर्षित राणा ने अब तक 104.3 ओवर्स में 5 ओवर मेडन डाले हैं।